जोधपुरी प्याज़ की कचौड़ी (jodhpuri pyaz ki kachori recipe in Hindi)

Nisha Singh
Nisha Singh @cook_nisha49

कचौड़ी तो सभी जगह खाई जाती है चाहे वो मूंग दाल, उड़द दाल की हो या आलू। किसी भी चीज़ की लेकिन जोधपुर में प्याज़ की कचौड़ी ज्यादा बनाए और खाए जाते है। वैसे भी कचौड़ियों का नाम आते ही मुंह में पानी आने लगता है। बारिश के मौसम हो तो कुछ चटपटा और मजेदार खाने का में करता है, अगर कुछ अलग बनाना चाहते हैं तो ये है प्याज की कचौरियां .....
#rain
#ebook2020
#state1
#weak1

जोधपुरी प्याज़ की कचौड़ी (jodhpuri pyaz ki kachori recipe in Hindi)

कचौड़ी तो सभी जगह खाई जाती है चाहे वो मूंग दाल, उड़द दाल की हो या आलू। किसी भी चीज़ की लेकिन जोधपुर में प्याज़ की कचौड़ी ज्यादा बनाए और खाए जाते है। वैसे भी कचौड़ियों का नाम आते ही मुंह में पानी आने लगता है। बारिश के मौसम हो तो कुछ चटपटा और मजेदार खाने का में करता है, अगर कुछ अलग बनाना चाहते हैं तो ये है प्याज की कचौरियां .....
#rain
#ebook2020
#state1
#weak1

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

40-45 मिनट्स
4-5 लोग
  1. 3 कपमैदा
  2. 1/2 चम्मचअजवाइन
  3. 1/2 चम्मचनमक
  4. 1/2 कपघी
  5. प्याज का मसाला
  6. 5-6बड़े प्याज
  7. 3उबले आलू
  8. 2 चम्मचबेसन
  9. 3-4 चम्मचतेल
  10. 2हरी मिर्च
  11. 1/2 चम्मचहींग
  12. 2 चम्मचखड़ा धनिया
  13. 1 चम्मचखड़ा जीरा
  14. 1 चम्मचसौंफ
  15. 1 चम्मचघिसा अदरक
  16. 2 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  17. 1 चम्मचहल्दी पाउडर
  18. 1 चम्मचगरम मसाला
  19. 1/2 चम्मचचीनी
  20. आवश्यकतानुसार धनिया पत्ता
  21. 1/2नींबू का रस
  22. 2 चम्मचनमक
  23. आवश्यकतानुसार तलने के लिए तेल

कुकिंग निर्देश

40-45 मिनट्स
  1. 1

    सबसे पहले एक बाउल लेंगे और उसमें मैदा, घी, नमक और अजवाइन डाल देंगे।

  2. 2

    अच्छे से मिला देंगे और देख लेंगे कि मुठ्ठी जैसी बन रही तब ही पानी डालकर आटा गूथ लेंगे। अब इसे कवर कर के रख देंगे।

  3. 3

    एक पैन गरम करेंगे और उसमें जीरा,धनिया और सौंफ डाल कर भून लेंगे। धीमी आंच पर भून लेंगे। जब भून जाए तब मिक्सी में दरदरा पीस लेंगे।

  4. 4

    पिसे मिश्रण को एक प्लेट में निकाल कर रख लेंगे। एक फिर से पैन गरम करेंगे और उसमें 3-4 चम्मच तेल गरम करेंगे और फिर पिसे हुए मिश्रण को डाल कर भून लेंगे। हमारी आंच मध्यम रहेगी। फिर कटे हरी मिर्च और हींग भी भून लेंगे।

  5. 5

    प्याज को छोटा छोटा काट लेंगे, आलू को भी मैश कर देंगे। अब तेल में घिसा अदरक डाल देंगे फिर प्याज़ भी डाल कर भून लेंगे।

  6. 6

    जब प्याज़ थोड़ा भून जाए तब उसमें बेसन, लाल मिर्च, हल्दी और नमक डाल कर अच्छे से मिला देंगे। फिर उबले आलू डाल कर भून लेंगे। जब सब अच्छे से मिक्स हो जाए तब लास्ट में चीनी, गरम मसाला और नींबू का रस डाल कर 1 मिनट्स तक और भून लेंगे।

  7. 7

    प्लेट में निकाल कर धनिया पत्ता मिलाते हुए बड़ी बड़ी गोलियां बना लेंगे। अब मैदा का को आटा बनाया उसकी लोई में प्याज़ की गोलियां रख कर बंद कर देंगे।

  8. 8

    हाथों से प्रेस करते हुए टिक्की जैसा आकार देते हुए गरम तेल में डाल देंगे। डालने के बाद आंच मध्यम कर के अच्छे से छान लेंगे।

  9. 9

    दोनों तरफ से भूरे रंग की छान लेंगे। अगर लगे की आंच ज्यादा लग रही तो धीमी आंच पर पकाएं जिससे क्रिस्पी बनेगी। मैंने हाथो से तोड़ कर दिखाया है, बहुत ही कुरकुरी और स्वादिष्ट बनी है।

  10. 10

    इसे मीठी और तीखी चटनी से साथ गर्म ही सर्व करे।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Nisha Singh
Nisha Singh @cook_nisha49
पर

Similar Recipes