प्याज की कचौड़ी(pyaz ki kachori recipe in hindi)

Yamini Naresh Bharti
Yamini Naresh Bharti @yamini1234

#MC
यह जोधपुर की फेमस कचौड़ी में से एक है बहुत ही स्वादिष्ट बनती है

प्याज की कचौड़ी(pyaz ki kachori recipe in hindi)

#MC
यह जोधपुर की फेमस कचौड़ी में से एक है बहुत ही स्वादिष्ट बनती है

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

एक घंटा
4 सर्विंग
  1. 2 कटोरीमैदा
  2. 2बड़े साइज के आलू
  3. 4-5 बड़ी साइज की प्याज
  4. 1 छोटी चम्मचअजवाइन अनुसार
  5. नमक
  6. 1छोटी चम्मच सुखा धनिया कूटा हुआ
  7. 1 छोटी चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  8. 1 छोटी चम्मच धनिया पाउडर
  9. 1/2 छोटी चम्मच हल्दी
  10. 1 बड़ा चम्मच बेसन
  11. 1 छोटी चम्मच एक छोटी चम्मच चीनी
  12. स्वादानुसारनमक
  13. आवश्यकतानुसाररिफाइंड
  14. 1 बड़ा चम्मच अमचूर पाउडर
  15. आवश्यकतानुसार पानी
  16. आवश्यकतानुसारथोड़ा सा रिफाइंड मोयन के लिए

कुकिंग निर्देश

एक घंटा
  1. 1

    सबसे पहले हम आलू को उबालने रखेंगे और प्याज़ को बारीक बारीक काट लेंगे फिर हम मैदा को एक बाउल में निकालेंगे उसमें दो चम्मच रिफाइंड ऑयल एक छोटी चम्मच अजवाइन स्वाद अनुसार नमक डालकर थोड़ा-थोड़ा पानी डालकर उसका डो बना लेंगे ढक कर रख देंगे

  2. 2

    एक कढ़ाई में दो चम्मच रिफाइंड डालेंगे उसने सबसे पहले कुटा हुआ धनिया डालेंगे फिर उसमें बारीक कटी हुई प्याज़ डालेंगे प्याज़ को थोड़ी देर भूलेंगे अब उसमें दो चम्मच बेसन डालेंगे और उसको लगातार चलाते रहेंगे बेसन भून जाने पर हम उसमें आलू को मैच करके डालेंगे और उसमें मसाले डालेंगे लाल मिर्च पाउडर धनिया पाउडर स्वाद अनुसार नमक एक चम्मच चीनी हल्दी और अमचूर डाल कर अच्छे से मिक्स कर लेंगे और इसकी छोटे-छोटे गोले बना लेंगे

  3. 3

    कढ़ाई में तेल गरम होने के लिए रख देंगे अब हम मैदे की लोई काटकर उसे हल्का सा बेलकर प्याज़ का गोला लेकर मैदे में उसकी स्टफ़िंग करेंगे और उसको हल्के आते थोड़ा सा बे लेंगे हम उसे तेल में डालकर तेज गैस पर 2 मिनट के लिए थोड़ा-थोड़ा फ्राई करके निकाल लेंगे ऐसे ही हम सारी कचौड़ी आधी कच्ची तल के निकाल लेंगे

  4. 4

    फिर हम धीमी आंच पर कचोरीओं को दोबारा तलेंगे इन्हें तलने में 15 से 20 मिनट का समय लगेगा ऐसे ही धीमी आंच पर हम सारी कचौड़ी यों को तलकर निकाल लेंगे लो जी तैयार है हमारी प्याज़ की गरमा गरम कचौड़ी धन्यवाद

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Yamini Naresh Bharti
पर
बहुत अच्छा लगता है मैं किचन क्वीन हूं अब अपनी तारीफ अपने मुंह से कैसे करूं मुझे शर्म आती है अपनी तारीफ करने में मुझे खाना बनाना बहुत अच्छा लगता है यह मेरा फेवरेट टाइम पास है मेरे हस्बैंड को खाना खाना पसंद है और मुझे पकाना
और पढ़ें

कमैंट्स (4)

Sudha Agrawal
Sudha Agrawal @SudhaAgrawal_123
Delicious
Hi dear 🙋
Your all recipes are superb.You can check my profile and do like and comment if u wish😊😊

Similar Recipes