सोया चिल्ली (soya chilli recipe in hindi)

Nisha Singh
Nisha Singh @cook_nisha49

सोयाबीन तो आप सब ने अपने घर में जरूर खाया होगा पर आप को यह पत्ता है कि आप इसे एक टेस्टी तरीके से बना कर खा सकते हैं। वैसे तो यह डिश बहुत लोगों ने खाया होगा और काफी लौंग ऐसे भी हैं जिनको यह तो पत्ता है कि सोया चिल्ली एक इंडोचाइनीस डीश है जो बहुत ही टेस्टी लगती है.....
#GA4
#weak3
#Chinese
#shaam

सोया चिल्ली (soya chilli recipe in hindi)

सोयाबीन तो आप सब ने अपने घर में जरूर खाया होगा पर आप को यह पत्ता है कि आप इसे एक टेस्टी तरीके से बना कर खा सकते हैं। वैसे तो यह डिश बहुत लोगों ने खाया होगा और काफी लौंग ऐसे भी हैं जिनको यह तो पत्ता है कि सोया चिल्ली एक इंडोचाइनीस डीश है जो बहुत ही टेस्टी लगती है.....
#GA4
#weak3
#Chinese
#shaam

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

२५ मिनट्स
३-४ लोग
  1. 2 कपसोयाबीन बड़ी
  2. 1प्याज
  3. 1शिमला मिर्च
  4. 2हरी मिर्च
  5. 10-15कटी लहसुन की कलियां
  6. 2-3 चम्मचगाढ़ा दही
  7. 2 चम्मचअदरक,लहसुन और हरी मिर्च का पेस्ट
  8. 1 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  9. 1 चम्मचकाली मिर्च पाउडर
  10. 1 चम्मचसोया सॉस
  11. 2-3 चम्मचकॉर्नफ्लोर पाउडर
  12. 1/2 चम्मचनमक
  13. 1 चम्मचअदरक लंबे और पतले कटे हुआ
  14. 1 चम्मचसोया सॉस
  15. 1 चम्मचटोमेटो सॉस
  16. 1 चम्मच चिली सॉस
  17. 1 चम्मचकाली मिर्च पाउडर
  18. 1 चम्मचकॉर्न फ्लोर पाउडर 1 चम्मच पानी में घुला हुआ
  19. स्वादानुसारनमक
  20. 2 चम्मचरिफाइंड ऑयल
  21. आवश्यकतानुसार तलने के लिए रिफाइंड तेल

कुकिंग निर्देश

२५ मिनट्स
  1. 1

    सबसे पहले सोयाबीन बड़ी को पानी में उबाल कर सारा पानी निचोड़ कर रख लेंगे। अब एक बाउल में दही, काली मिर्च पाउडर, लाल मिर्च पाउडर, नमक और सोया सॉस को मिला कर एक पेस्ट बना लेंगे।

  2. 2

    फिर उस पेस्ट में सोयाबीन की बड़िया डाल देंगे, और उसमें दो से तीन चम्मच कॉर्नफ्लोर पाउडर मिलाकर अच्छे से मिला मिला देंगे। अब एक पैन में तेल गरम करके उसमें सारी बड़ी को थोड़ा-थोड़ा करके छान लेंगे।

  3. 3

    अब एक पैन को फिर से गर्म करके उसमें थोड़ा सा तेल डालेंगे फिर हरी मिर्च और लहसुन को हल्का भून लेंगे, उसमें कटी प्याज़ कटी शिमला मिर्च को भी 2 मिनट के लिए भून लेंगे। फिर इसमें सोया सॉस टोमेटो सॉस चिली सॉस काली मिर्च पाउडर नमक डालकर मिला देंगे।

  4. 4

    फिर इसमें छानी हुई सोयाबीन की बड़ी डालकर मिलाएंगे और कॉर्नफ्लोर पाउडर का घोल रखा है उसे भी डालकर सब मिला देंगे। हमारा सोया चिल्ली बनकर सर्व करने के लिए तैयार है इसके ऊपर अदरक के पतले टुकड़े कटे हुए जो हमने रखा तो वह डाल देंगे।

  5. 5

    इसे पूरी, फ्राइड राइस किसी के साथ भी सर्व कर सकते हैं।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Nisha Singh
Nisha Singh @cook_nisha49
पर

Similar Recipes