लज़ीज़ बीटरूट कबाब मफिंस (Laziz beetroot kabab muffins recipe in Hindi)

Laddi dhingra.
Laddi dhingra. @cook_26776317
New Delhi
शेयर कीजिए

सामग्री

30-35 मिनट
3 सर्विंग
  1. 3बीटरूट
  2. 1 चम्मचबटर
  3. 2लहसुन कली
  4. 1 इंचअदरक टुकड़ा
  5. 2हरी मिर्च
  6. 2उबले आलू,
  7. 1लाल
  8. 1हरी शिमला मिर्च
  9. 1/2 कपपत्ता गोभी
  10. 1/2 कपअमेरिकन कॉर्न
  11. 3पीसा बीटरूट
  12. 1 कटोरीमैदा
  13. 1/2 कपचीज़ मोजरेला
  14. 3चेरी टोमैटो
  15. 3ओलिव्स
  16. 3 चम्मचशहद
  17. 3 चम्मचदही
  18. 1/2 चम्मचचिली फ्लेक्स
  19. 3बेबी कॉर्न
  20. 3 पनीर टुकड़ा
  21. 1/4 कपपाइनएप्पल
  22. 2आलू बुखारा
  23. 1स्टार फ्रूट

कुकिंग निर्देश

30-35 मिनट
  1. 1

    एक कढ़ाई में मक्खन लहसुन अदरक हरी मिर्च को सोते करें। 2 उबले आलू और मिक्स कटी सब्जियां डालकर 2 मिनट पका लें। स्टफ़िंग के लिए फल जैसे आलूबुखारा स्टार फ्रूट और पाइनएप्पल स्वीट कॉर्न इन में नमक और काली मिर्च लगा ले और साथ में दो तीन टुकड़े पनीर और दो तीन टुकड़े बेबी कॉर्न के भी ले ले ।

  2. 2

    कटी सब्जियों वाला मिश्रण जब पक जाए तो उन्हें ठंडा करके मफिंस मोल्ड्स में नीचे से ऊपर तक चारों तरफ फैला दी और बीच से खाली रखें और उस खाली जगह में फल वाला मिश्रण जैसे पाइनएप्पल आलूबुखारा एनी स्टार पनीर बेबी कॉर्न इन सब को भर दीजिए ऊपर से मोजरेला चीज़ कद्दूकस करके डालिए और 12 मिनट के लिए बैक कीजिए

  3. 3

    बीट रूट की स्टिक से बनाने के लिए एक कप मैदा,3 चम्मच मक्खन को आपस में भुरभुरा होने तक मिलाइए और फिर बीटरूट का रस, नमक डाल कर आवश्यकतानुसार एक आटा बनाइए। आटे से लोई बनाकर फिर उसको बेलकर पतली पतली पट्टियां काटकर उसको 5 से 6 मिनट के लिए अवन में बेक कीजिए।

  4. 4

    अब हम हनी चिल्ली बीटरूट डिप बनाएंगे जो हम स्टिक्स के साथ सर्व करेंगे।3 स्पून हनी+ 3 स्पून दही+चिल्ली फ्लेक्स+बीटरूट का जूस मिक्स किजिए

  5. 5

    आप हम अपने तैयार मफिंस की खूबसूरत सी प्लेटिंग करेंगे। गार्निशिंग के लिए हम चेरी टोमाटोऔर ओलीव्स को मफिंस के ऊपर रख देंगे।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Laddi dhingra.
Laddi dhingra. @cook_26776317
पर
New Delhi

Similar Recipes