दही सोयाबीन (dahi soy bean recipe in Hindi)

Tara Gurung
Tara Gurung @cook_17333680
Dehradun Uttarakhand

दही सोयाबीन
#परिवार

दही सोयाबीन (dahi soy bean recipe in Hindi)

100+ होम शेफ्स इस रेसिपी को देख चुके हैं

दही सोयाबीन
#परिवार

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 2 कटोरी सोयाबीन
  2. 1/2 कटोरी दही
  3. 1 चम्मचकसूरी मेथी
  4. 1बड़ा प्याज
  5. 2टमाटर
  6. 1/2 चम्मचअदरक लहसन का पेस्ट
  7. 2हरी मिर्च
  8. 1/2 चम्मचहल्दी पाउडर
  9. 2 चम्मचधनिया पाउडर
  10. 1/2 चम्मचकश्मीरी मिर्च
  11. 1/2 चम्मचगरम मसाला
  12. 1/2 चम्मचभुना जीरा पाउडर
  13. 1/2 चम्मचसाबुत जीरा ठादा नमक
  14. आवश्यकता अनुसार तेल
  15. स्वादानुसारस्वाद अनुसार नमक
  16. आवश्यकता अनुसारहरा धनिया

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सबसे पहले 2ग्लास पानी में नमक डाल उबाल ले ओर उसमें सोयाबीन डाल 2,3मिनट के लिए उबाल कर पानी फेंक सोयाबीन निचोड़ कर रख ले।अब उसमें दही मिर्च भूना जीरा,1चम्मच धनिया पाउडर,कस्तूरी मेथी,थोड़ा नमक डाल मिक्स कर 15मिनट के लिए ढक कर रख दे।

  2. 2

    अब कड़ाई गरम करे अपनी इच्छा अनुसार तेल डाल जीरा चटकाए बारीक कटा प्याज हरी मिर्च डाल भून ले अब उसमें हल्दी, धनिया पाउडर,कस्मिरी मिर्च,डाल भून ले साथ में अदरक लहसुन का पेस्ट डालें और भून ले।अब टमाटर नमक डाल 2मिनट के लिए ढक दें।खोल कर देखे टमाटर गल जाए ओर तेल छोड़ने लगे तब सोयाबीन डाल मिक्स कर भून ले ।जिसमें हमने सोयाबीन मेरिनेट किया था उस वाले बर्तन में 1कप पानी डाल हिलाते हुए कड़ाई।में।डाल दे ओर 5मिनट के लिए ढक दे।अब आपकी सोयाबीन सर्व करने के लिए तैयार है ग्रमर्म पराठे के साथ खाएं।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Tara Gurung
Tara Gurung @cook_17333680
पर
Dehradun Uttarakhand

कमैंट्स

Similar Recipes