दाल पकवान

Poonam Navneet Varshney
Poonam Navneet Varshney @cook_7755974
Aligarh

#KitchenRockers
#स्टाइल

दाल पकवान

100+ होम शेफ्स इस रेसिपी को देख चुके हैं

#KitchenRockers
#स्टाइल

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. दाल सामग्री
  2. 1 कपचना दाल
  3. 1 चम्मचमूंग दाल
  4. 1/4 चम्मचहल्दी पाउडर
  5. 2 कपपानी कुकर में दाल उबालने के लिए
  6. स्वादानुसारनमक
  7. 1 बड़ा चम्मच इमली की पेस्ट
  8. 1 चम्मचहरा धनिया बारीक़ कटा हुआ
  9. छौंक के लिए-
  10. 1 बड़ा चम्मच देशी घी
  11. 1/2 चम्मचजीरा
  12. 1/2 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  13. 2हरी मिर्च बारीक़ कटी हुई
  14. दाल सजाने के लिए-
  15. 1/2 कपहरी धनिया चटनी
  16. 1 कपप्याज बारीक़ कटा हुआ
  17. करी पत्ता
  18. पकवान सामग्री
  19. 200 ग्राममैदा
  20. 3 बड़ा चम्मच देशी घी पिघला हुआ (मोयन के लिए)
  21. 1/4 चम्मचअजवाइन
  22. आवश्यकता अनुसाररिफाइंड तेल
  23. स्वादानुसार नमक

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    दाल बनाने की विधि-
    चने और मूंग की दाल को धोकर आधे घंटे के लिए भिगोये रखे।..बाद में भिगोया हुआ पानी निकालकर दाल को कुकर में ले। साथ में हल्दी, नमकऔर पानी डालकर मिला ले और ढक्कन लगा ले।.. दाल को मध्यम आंच पर 5-6 सिटी आने तक पकाये। दाल नरम होनी चाहिए पर गलनी नहीं चाहिए।अब इसमें इमली की पेस्ट डालकर मिला ले।गैस की आंच को मध्यम रखे और 5 मिनट तक उबलने दे।

  2. 2

    दूसरी और तड़के के लिए घी गरम करे। इसमें जीरा,लाल मिर्च पाउडर और हरी मिर्च डालकर थोड़ी देर भूने।इस तड़के को तुरंत ही दाल में डालकर मिला ले।आखिर में हरा धनिया डालकर मिक्स करे, गैस को बंद कर ले।

  3. 3

    पकवान बनाने की विधि -
    सबसे पहले हम मैदा को छान लेंगे.फिर उसमें नमक, अजबाइन और घी मिलाएंगे..थोड़ा थोड़ा पानी मिलाते हुए एक सख्त मैदा लगाएंगे..३० मिनट्स के लिए भीगे सूती कपडें से ढककर रख दीजिये..अब नीम्बू के बराबर लोई तोड़िये और उन्हें गोल- गोल करके हल्का सा चपटा लीजिये...बेलिये और चाकू से गोद दीजिये जिससे पापड़ी फूले नहीं..
    अब एक कड़ाई में रिफाइंड गर्म कीजिये और धीमी आंच पर कुरकुरे और गुलाबी होने तक तल लीजिये

  4. 4

    दाल पकवान को परोसें-
    गरम दाल को बाउल में निकाले।
    ऊपर से हरी चटनी डाले।
    कटी प्याज डाले।‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌ करी पत्ता से प्लेट सजाए
    इसे पकवान के साथ परोसे। तैयार है दाल पकवान..

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Poonam Navneet Varshney
पर
Aligarh
plz join in are group Fun with foodies veg group ..https://www.facebook.com/groups/269670943470123/
और पढ़ें

कमैंट्स

Similar Recipes