मैक्सिकन टोरटिला भाकरवड़ी

1 होम शेफ इसे बनाने वाला है
Komal Gulati
Komal Gulati @cook_16624488
Kurukshetra
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. टोरटिला सामग्री के लिए :-
  2. 1 कपमैदा
  3. स्वादानुसारनमक
  4. जरूरत के अनुसारपानी (आटा गूंधने के लिए)
  5. 1 स्पूनऑलिव आयल
  6. सामग्री रीफ्राईड बीनस
  7. 1 कटोरी राजमा (उबला हुआ)
  8. 1प्याज (बारीक कटा हुआ)
  9. 3-4लहसुन (बारीक कटा हुआ)
  10. स्वादानुसारनमक
  11. 1/4 स्पूनओरेगनो
  12. 1/4 स्पूनचिल्ली फ्लकेस
  13. 1/4 स्पूनजीरा
  14. 1/4 स्पूनबेसिल
  15. 1/2 स्पूननींबू का रस
  16. 2 स्पूनधनिया (बारीक कटा हुआ)

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    एक बाउल में मैदा, नमक, जैतून का तेल डालें ।पानी डालकर आटा गून्धे. फिर आटा कवर करके एक तरफ रख दें ।

  2. 2

    एक पैन लो और ऑलिव आयल गरम करे ।

  3. 3

    फिर लहसुन, प्याज डालें और उसे तब तक भूने जब तक सुनहरा न हो जए ।

  4. 4

    पके हुए राजमा, नमक, ओरेगनो, फ्लैक्स्,जीरा, चिली पाउडर, बेसिल, नींबू का रस और धनिया डालें ।इसे 2 मिनट के लिये पकाए ओर फिर मैश करे।

  5. 5

    भाकरवड़ी स्पाइरल बनाने की विधि:-आटा ले और उसे रोटी की तरह बेले अब बीन्स को उस पर फेलाये और हल्के से प्रेस करे रीफ्राईड बीन्स को एक स्पून के साथ ।

  6. 6

    अब कसकर रोल करे और जोड़ें किनारों से।इसे बराबर भागों में काटे और धीरे से अपने हाथ से प्रेस करे ।

  7. 7

    अब इस भाकरवड़ी को मध्यम आंच पर तले । ओर इसे गुआकामोल या टोमेटो केत्चप साथ सर्व करे।

प्रतिक्रियाएं

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है

कमैंट्स

द्वारा लिखी

Komal Gulati
Komal Gulati @cook_16624488
पर
Kurukshetra

Similar Recipes