पात्रा (Patra recipe in Hindi)

Geeta Goradia
Geeta Goradia @cook_19400354
शेयर कीजिए

सामग्री

1घंटा
4-5 सर्विंग
  1. 250 ग्रामअरवी के पत्ते
  2. 400 ग्रामबेसन
  3. 3बड़े नीबूं का रस
  4. 2 चमचगरम मसाला
  5. स्वादानुसारनमक
  6. 4 चमच लाल मिर्च पाउडर
  7. 1 चमचहल्दी पाउडर
  8. 2 चमचधनिया पाउडर
  9. 1/2 चमचबेकिंग पाउडर
  10. 3 चमचतिल
  11. 7-8 चमचतेल
  12. आवश्यकता अनुसारखजूर इमली की चटनी

कुकिंग निर्देश

1घंटा
  1. 1

    सबसे पहले अरवी के पान को अच्छे से साफ कर लीजिए, फिर अरवी के पत्तों को उल्टा कर उसकी डंडियों को निकाल दीजिए.

  2. 2

    अब एक बाउल में बेसन का आटा लीजिए और उसमें सारे मसाले लाल मिर्च पाउडर, हल्दी, धनिया पाउडर, गरम मसाला, नमक, नींबू का रस, बेकिंग सोडा मिलाकर उसमें थोड़ा थोड़ा पानी मिलाकर, बेसन का घोल तैयार करें. अब एक अरवी का पत्ता लीजिए और उसको उल्टा के उस पर हमने जो बेसन का घोल तैयार किया है उस पर लगाइए, उसके बाद उस पर दूसरा पत्ता रखकर बेसन लगाइए.

  3. 3

    अब पहले नीचे से पत्ते को मोड़ दीजिए, फिर दोनों तरफ साइड में से पत्ते को मोड़ के उस पर बेसन लगा के रोल बना दीजिए. इस तरह सभी अरवी के पत्ते का रोल बनाकर एक छन्नी में रख लीजिए.

  4. 4

    आप एक बड़े से बर्तन में थोड़ा पानी लेकर पानी को गर्म करें और छन्नी को उस पर रख दे और ढक्कन ढक दें. अब गैस को मीडियम आंच पर रखें और आधा घंटे तक पकने दीजिये. आधा घंटे के बाद चेक कर लीजिए, अगर वह नहीं हुआ है तो 15 मिनट और रखें. फिर उसको रूम टेंपरेचर पर ठंडा होने दें. उसके बाद रोल के छोटे-छोटे टुकड़े करें.

  5. 5

    अब एक कड़ाही में तेल गर्म करें और उसमें राई और तिल डालें फिर उसमें हमने जो कट करके पीस बनाए थे वह उसमें डालें, अगर आपको चीनी पसंद है तो उसमें डाले और सब मिक्स कर लीजिए. तो लीजिए हमारे पात्रा तैयार है. उसको खजूर इमली की चटनी के साथ परोसे.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Geeta Goradia
Geeta Goradia @cook_19400354
पर

कमैंट्स

Similar Recipes