मक्की के ढोकले (Makki ke dhokle recipe in hindi)

Sunita Ladha
Sunita Ladha @cook_03111998

मक्की के ढोकले राजस्थान की प्रख्यात डिश है. यह खाने में बहुत ही स्वादिष्ट लगते है। यह ढोकला खाने में नरम और बहुत ही लाजवाब लगते है। मक्की के ढोकले बनाने के लिए मक्की का आटा, हरे मटर, हरी मेथी, पापड़ खार, और सूखे मसाले की जरूरत रहती है। इस विधि से ढोकले बनाना बहुत ही आसान है।
#गरम
#बुक
#TeamTree

मक्की के ढोकले (Makki ke dhokle recipe in hindi)

100+ होम शेफ्स इस रेसिपी को देख चुके हैं

मक्की के ढोकले राजस्थान की प्रख्यात डिश है. यह खाने में बहुत ही स्वादिष्ट लगते है। यह ढोकला खाने में नरम और बहुत ही लाजवाब लगते है। मक्की के ढोकले बनाने के लिए मक्की का आटा, हरे मटर, हरी मेथी, पापड़ खार, और सूखे मसाले की जरूरत रहती है। इस विधि से ढोकले बनाना बहुत ही आसान है।
#गरम
#बुक
#TeamTree

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

35-40 mins
3-4 सर्विंग
  1. 1 कपमक्की का आटा
  2. 1/4 कपबारीक कटी हुई हरी मेथी
  3. 2 बड़े चम्मच हरे मटर कुचले हुए
  4. 1 बड़ा चम्मचपापड़ खार
  5. 1 चम्मचहरी मिर्च पिसी हुई
  6. 1 चम्मचलाल मिर्च पाउड़र
  7. 2 बड़ा चम्मचहरा धनिया
  8. 1 चम्मचजीरा
  9. 2 चम्मचचना दाल
  10. 2 चम्मचमंगौडी दरदरी
  11. 1/4 चम्मचअजवाइन
  12. स्वादानुसारनमक

कुकिंग निर्देश

35-40 mins
  1. 1

    एक परात में मक्की का आटा, हरी मेथी, मंगौडी,
    चना दाल, हरे मटर, हरी मिर्च, लाल मिर्च
    पाउड़र, हरा धनिया, जीरा, नमक, अजवाइन
    डालकर अच्छी तरह मिला लेंगे।

  2. 2

    एक बर्तन में पानी गरम करके उसमें पापड़ खाऱ
    डालकर उबाल लेंगें।

  3. 3

    अब इस पानी नरम आटा गूंथ लेंगें।

  4. 4

    अब हाथ में थोड़ा सा तेल लगाकर ताकि आटा
    हाथों पर चिपके नहीं, गूंधे हुए आटे से एक साइज
    के लोई लेकर हथेली में थेपते हुए ढोकले का
    आकार (साम्भर बड़ा जैसा) देकर बीच में
    अगुँली से छेद कर देंगें।

  5. 5

    ढोकला बनाने के कुकर में पानी डालकर उबाल
    कर और ढोकले के सांचे पर तेल लगा कर ढोकले
    को जमाकर 15 से 20 मिनट के लिए चेक करते
    हुए पकायेगें।

  6. 6

    ढोकलों के पक जाने पर इन्हें कुकर से बाहर
    निकाल लेंगें।

  7. 7

    मक्की के ढोकले तैयार हैं।

  8. 8

    ढोकले के टुकडे करके तिल का तेल डालकर
    उड़द की दाल या मिक्स दाल और गुड़ के साथ
    गरम गरम सर्व करेगें।

  9. 9

    इन गरम ढोकलों को रखकर चाकू से इनके चार
    पांच टुकड़े करके इन पर ढ़ेर सारा देशी घी
    डालकर ऊपर से पिसी शक्कर डालकर भी
    खाया जाता हैं।

  10. 10

    इसका स्वाद भी बहुत ही अच्छा लगता है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Sunita Ladha
Sunita Ladha @cook_03111998
पर

कमैंट्स

Similar Recipes