पावभाजी (Pav bhaji recipe in hindi)

savi bharati
savi bharati @cook_14035985
शेयर कीजिए

सामग्री

४ लोगों के लिए
  1. 4आलू
  2. 2टमाटर
  3. 2शिमला मिर्च
  4. 2प्याज
  5. 1 कपफूलगोभी कटी हुई
  6. 7/8बीन्स
  7. 1/2 कप कटी पत्ता गोभी
  8. 2छोटे गाजर
  9. 2 चम्मचमिर्च पाउडर
  10. 2 चम्मचपाव भाजी मसाला
  11. 1 चम्मचअदरक लहसुन पेस्ट
  12. 1/4 चम्मच हल्दी पाउडर

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    फूलगोभी नमक डालकर पानी में उबाल लें (५ मिनिट)

  2. 2

    कुकर में बाकी सब्जियां उबालने के लिए रख दें। फिर फूलगोभी डाल दे।

  3. 3

    तीन सिटी आने तक पकाले।फिर मैशर से मैश करे।

  4. 4

    एक कढ़ाई में तेल डालकर प्याज भून लें फिर सारे सूखे मसाले डाले ।अब सब्जियां डालकर उबलने दें।

  5. 5

    ऊपर से नींबू रस और बटर डाले।प्याज,धनिए के साथ परोसे

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
savi bharati
savi bharati @cook_14035985
पर

कमैंट्स

Similar Recipes