मसाला डोसा (Masala dosa recipe in hindi)

Manisha Gupta
Manisha Gupta @cook_18329119
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 3 कपचावल
  2. 1 कपउरद दाल
  3. 1/4चना दाल
  4. 2 चम्मचमेथी दाने
  5. मसाला के लिए*
  6. 9आलू
  7. 1 चम्मचहल्दी पाउडर
  8. 1 चम्मचराई
  9. 2हरी मिर्च कटी
  10. 1/4 चम्मचचना दाल
  11. स्वादानुसारनमक
  12. 6करी पत्ता
  13. 1/2 कपमटर छिली
  14. सांभर के लिए *
  15. 1गाजर
  16. 250 ग्रामलौकी
  17. 4फूल गोभी
  18. 100 ग्रामकद्दू
  19. 1 कटोरीतुवर दाल
  20. 3 चम्मचसांभर मसाला
  21. 1 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  22. 2टमाटर
  23. 1 चम्मचगर्म मसाला
  24. 1 चम्मचराई
  25. 2 चम्मचतेल
  26. 1 चम्मचपिसी खटाई

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    पीठी के लिए सभी सामग्री 8 घंटे के लिए भिगो दे। मिक्सी मे पीस कर 8 घंटे के लिए रख दे फरमंट होने के लिये। कडाही मे तेल गर्म कर राई चटकाऐ ।कटी हुई मिर्च डाले। 1 चम्मच हल्दी डाले ।करी पत्ता डाले। भून कर उबले आलू व चना दाल डाले व भूने ।नमक डाले ।अच्छे से भूने।

  2. 2

    सांभर के लिए सभी सब्जी को छोटा काट ले ।दाल व टमाटर, हल्दी, नमक डाल कर कूकर मे पकाए ।सांभर मसाला डाले। खटाई व गर्म मसाला डाल कर अच्छे से घोटे।तेल गर्म कर राई चटकाऐ पिसी लाल मिर्च डाल कर सांभर मे मिलाऐ।

  3. 3

    तवा गर्म कर पीठी चमचे से फैलाऐ। तेल डाल कर मसाला बीच मे डाले व फोल्डर करे। गर्म सांभर व चटनी साथ सर्व करे।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Manisha Gupta
Manisha Gupta @cook_18329119
पर

कमैंट्स

Similar Recipes