खस्ता पराठा (Khasta paratha recipe in hindi)

Deepika Agarwal
Deepika Agarwal @cook_20122542

#home #mealtime week 3

शेयर कीजिए

सामग्री

3-4 सर्विंग
  1. 1 कटोरीआटा
  2. 10-15गोभी के टुकड़े
  3. स्वादानुसारनमक
  4. 1आलू लंबा कटा हुआ
  5. 1/4 चम्मचअजवाइन
  6. 1/4 चम्मचजीरा
  7. 2 चम्मचअदरक लहसुन पेस्ट
  8. 50 ग्रामपनीर कटा हुआ
  9. 1/4 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  10. 1 चुटकीआमचूर पाउडर
  11. आवश्यकता अनुसारगाजर और फ्रेंच बींस लंबे आकार में कटे हुए
  12. 1/4प्याज कटा हुआ
  13. 1/4 चम्मचहल्दी पाउडर
  14. आवश्यकता अनुसार हरी मिर्ची हरा धनिया बारीक कटा हुआ
  15. 1/4 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  16. 8-10 चम्मचतेल
  17. स्वादानुसारनमक
  18. 2 चम्मचबिरयानी मसाला
  19. 1/4 चम्मचकसूरी मेथी
  20. 1 चम्मचहरा धनिया
  21. 5-6पुदीना के पत्ते कटे हुए
  22. 1/2 छोटी कटोरीदही

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सबसे पहले आटे का डो बनाएंगे फिर एक लोई लेंगे उसे छोटा सा बेलेगे फिर तेल लगाएंगे नमक और अजवाइन डालकर चोकोर फोल्ड करेंगे फिर बेलेगे फिर से फिर से तेल लगाएंगे और जीरा और लाल मिर्च पाउडर और थोड़ा सा सूखा आटा डालकर चौकोर फोल्ड करेंगे फिर से बेलेंगे फिर से तेल लगा कर उस पर प्याज कटी हुई कटी हुई हरा धनिया मिर्ची और अंशुल पाउडर डालकर फिर से चौकोर फोल्ड करेंगे और इसी चौकोर बेलकर तवे पर दोनों तरफ से अच्छी तरह सेकेगे

  2. 2

    अच्छी तरह से मैरीनेट करेंगे फिर 10-15मिनिट के लिए रेस्ट करने दें और चावल को बीच में के लिए पानी में भिगो करके रखेंगे 10 मिनट के बाद मिट्टी की हांडी लेंगे मैं घी डालेंगे घी गर्म होने पर जीरा डालेंगे और जो मरिनेशन तैयार किया है उसको डालेंगे ऊपर से चावल की लेयर बनाएंगे और दो कप पानी डाल देंगे हांडी को ढक्कन से बंद करके आटे की लोई से सील करेंगे और 20 मिनट तक मध्य आंच पर पकने देंगे पकने के बाद उसे धनिया पुदीना से गार्निश करेंगे दहीं और पुदीने की चटनी के साथ एंजॉय करेंगे

  3. 3

    दही, चटनी,अचार के साथ सर्व करेंगे गरमा गरम इंजॉय करेंगे

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Deepika Agarwal
Deepika Agarwal @cook_20122542
पर

Similar Recipes