अमृतसरी नान कुलचा (Amritsari Naan Kulcha Recipe in Hindi)

Mamta Malhotra
Mamta Malhotra @cook_21932253
Delhi
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. गूंथने के लिए
  2. 2 कपमैदा
  3. 1/2 चम्मचबेकिंग पाउडर
  4. 2 चम्मचचीनी
  5. नमक थोड़ा सा
  6. 1 चम्मचमक्खन
  7. भरावन के लिए
  8. 6आलू(mashed)
  9. 1प्याज
  10. 1/2 चम्मचधनिया पाउडर
  11. 1/2 चम्मचकाली मिर्च
  12. 1हरी मिर्च
  13. 1 इंचकटी अदरक
  14. 2 चम्मचहरा धनिया
  15. 2 चम्मचकसूरी मेथी
  16. 1/2 चम्मचकाला नमक
  17. 1/4 चम्मचनमक
  18. 1/2 चम्मचजीरा पाउडर
  19. 1/2 चम्मचचाट मसाला
  20. 2-3 चम्मचसूखा मैदा
  21. चटनी के लिए
  22. 50 ग्रामइमली
  23. 1कटा प्याज
  24. 1 चम्मचहरा धनिया
  25. 1हरी मिर्च(कटी हुई)
  26. 1/2 चम्मचनमक
  27. 2 चम्मचचीनी
  28. लाल मिर्च 1/4चम्ममच

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    मैदे में पानी डालकर चिपचिपा आटा गूंथे।इसमें मक्खन डाल कर मलें और 1/2 घंटे के लिए रख दें।

  2. 2

    अब गूंथे आटे को दबा दबा कर 1/2इंच मोटा फैला लें।अब 1चम्मच घी लगाकर फैला दें फिर मैदा छिड़कें। 3हिस्सों में fold करके दबाएं।अब फिर 1/2इंच मोटा फैला कर घी लगाएं।फिर मैदा छिड़कें।फिर double fold करके दबा कर seal करें।फिर लोइ तोड़ कर 10मि. के लिए ढककर रख दें।

  3. 3

    अब भरावन का सारा सामान मिला कर भरावन तैयार कर लें

  4. 4

    अब आटे का गोला उठा कर फैला कर आलू का भरावन डाल कर seal करें।हाथ से फैला कर बड़ा करें और पानी लगाकर तवे पर डाल दें।

  5. 5

    अब रोटी पर धनिया पत्ती चिपका दें।गैस पर उल्टा करके तवे को सेकें। अब रोटी को उतार लें।और घी या मक्खन लगाएं।

  6. 6

    अब चटनी बनाने के लिए इमली का pulp बना कर सारा सामान मिला दें।यदि गाढ़ी है तो थोड़ा पानी डालकर पतली कर लें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Mamta Malhotra
Mamta Malhotra @cook_21932253
पर
Delhi

Similar Recipes