शेयर कीजिए

सामग्री

3 कटोरी khati छाज
  1. 1 कटोरीबेसन
  2. नमक स्वाद अनुसार
  3. चुट्की हींग
  4. चुटकीहल्दी पावडर
  5. तड़का लगाने के लिए:
  6. 3-4 चम्मचतेल
  7. 1 छोटी चम्मचराय
  8. 1 छोटी चम्मचसफेद तिल
  9. धनिया सजाने के लिए
  10. नारियल खमन सजाने के लिए
  11. लाल मिर्च पावडर सप्रिंकल के लिए

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सबसे पहले एक तपेली में छाज ओर बेसन,नमक,हींग,हल्दी पावडर सभी को अछि तरह मिला कर ब्लाइंडर कर लीजिए

  2. 2

    अब गॅस पर रखे और slwo आंच पर एक ही तरफ हिलाते रहिये,ध्यान रखे तपेली में बेसन चिपके नही ओर जल ना जाय

  3. 3

    जब तक misren घट ना हो तब तक सतत हिलाते रहिये,अब एक थाली पर तेल लगाके एक चम्मच misren डाल के सपरेड करे,ओर थोड़ा ठंडा होने पर चेक करें कि रोल बन रहा है कि नई

  4. 4

    जो रोल बनते है तो पूरा घट misren को 2 थाली में तेल लगाके स्प्रेड कर लीजिए, ओर ठंडा होने के बाद चपु से अभी लाइन कर लीजिए,अब धिमे धिमे रोल अच्छा सा बनाले

  5. 5

    अब सब ही रोल को एक डिश में अच्छी तरह सजा ले,ओर अब छोटे से पेन में तेल गरम करे और इस मे राय,तिल डालये,राय और तिल गरम तेल में फूटने लगे,इसके बाद सभी तैयार की khandvi पर एक एक रोल पर तड़का डाले

  6. 6

    अब धनिया, नारियल खमन,लाल मिर्च पावडर से सजाये

  7. 7

    तो lokdown में घर पे ही पड़ी सामग्री से खांड वी बना के हम खा ने में आनंद ले सकते है.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Rachana Thakkar
Rachana Thakkar @cook_22677295
पर

Similar Recipes