चटपटे समोसे (Chatpate Samose recipe in Hindi)

Sudha Agrawal
Sudha Agrawal @SudhaAgrawal_123
Mumbai

#rasoi
#am
समोसा भारतीय रसोई का सर्व प्रमुख स्नेक्स हैं. अपने लाजवाब स्वाद के कारण यह पूरे भारतवर्ष में खाया जाता हैं.सभी आयुवर्ग के लोग इसे बड़े चॉव से खाते हैं.

चटपटे समोसे (Chatpate Samose recipe in Hindi)

#rasoi
#am
समोसा भारतीय रसोई का सर्व प्रमुख स्नेक्स हैं. अपने लाजवाब स्वाद के कारण यह पूरे भारतवर्ष में खाया जाता हैं.सभी आयुवर्ग के लोग इसे बड़े चॉव से खाते हैं.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

लगभग 30-35मिनट
3 -4 सर्विंग
  1. समोसे के कवर के लिए सामग्री -
  2. 2 कपमैदा
  3. 2 चम्मचकुकिंग तेल मोयन के लिए
  4. 1 चम्मचअजवायन
  5. स्वाद के अनुसारनमक
  6. समोसे की स्टफिंग के लिए सामग्री-
  7. 6उबले और मैश किए हुए आलू
  8. 1/3 छोटा कप उबली हरी मटर (ऐच्छिक)
  9. 1/2 टी स्पूनगरम मसाला
  10. 1/2 टी स्पूनचाट मसाला
  11. 1/2 टी स्पूनअमचूर पाउडर
  12. 1/3 टी स्पूनभुना पीसा जीरा
  13. 1/2 टी स्पूनलाल मिर्च पाउडर
  14. 1 टी स्पूनहरी धनिया बारीक कटा
  15. 1हरी मिर्च कटी हुई
  16. चुटकीभर हींग
  17. स्वाद के अनुसारनमक
  18. 4 कपतलने के लिए कुकिंग तेल

कुकिंग निर्देश

लगभग 30-35मिनट
  1. 1

    सबसे पहले मैदा को छान लें उसमें स्वादानुसार नमक,मोयन के लिए कुकिंग अॉयल डालकर हाथों से खूब अच्छी तरह मिला लें. अब थोड़ा -थोड़ा पानी डालकर डो (आटा) तैयार कर लें.

  2. 2

    एक कढ़ाई में 1स्पून अॉयल डालें. उसे गर्म करें फिर उसमें हींग डालें,इससे मसाले का टेस्ट बहुत बढ़ जाता हैं.अब मैश किए हुए आलू डालकर लगभग 2 मिनट तक भूनें.फिर सारे सूखे मसाले डालें और 2 मिनट और भूनें. भूनने से बहुत अच्छी महक महक आने लगती हैं. अब उबली हरी मटर,हरी धनिया और कटी हरी मिर्च डालें और गैस अॉफ कर दें.

  3. 3

    मैदे का पेड़ा ले और उसे पूरी के बराबर गोल बेल ले. चित्रानुसार नाइफ की मदद से बीच में से उसे दो भाग में विभाजित कर ले.

  4. 4

    चित्रानुसार आप मैदे का कोन बना लें और उसमें आलू के मसाले की फीलिंग करके अच्छी तरह से बंद कर दें. इसी तरह सारे समोसे भर कर बना लें.

  5. 5

    समोसा को तलने के लिए कढ़ाई में तेल डालकर गर्म करें और मध्यम आंच पर समोसे को तलें. तलने के लिए समोसे एक बार में उतने ही डालें जितने की कढ़ाई में आराम से आ जाएं.

  6. 6

    समोसे को दोनों साइड से हल्का सुनहरा होने तक तलकर नैपकिन पेपर पर निकाल लें जिससे कि एक्स्ट्रा तेल नैपकिन पेपर पर रहें, समोसे पर नहीं.

  7. 7

    इसी तरह सारे समोसे तल कर निकाल लें.

  8. 8

    गरमा- गरम चटपटे समोसे तैयार हैं इसे हरी धनिया की चटनी और टमाटर केचप के साथ गरमागर्म ही सर्व करें.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Sudha Agrawal
Sudha Agrawal @SudhaAgrawal_123
पर
Mumbai
Cooking is my passion & love ❣️
और पढ़ें

Similar Recipes