रसगुल्ला (Rasgulla recipe in Hindi)

Vihana Aggrawal
Vihana Aggrawal @cook_23516076
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 500 ग्राममावा
  2. 200 ग्रामपनीर
  3. 150 ग्राममैदा
  4. 2 चम्मचसूजी
  5. 1 चुटकीबेकिंग पाउडर
  6. भरावन सामग्री
  7. 15 बारीक़ कटे काजू पीस
  8. 15 बारीक़ कटे बादाम पीस
  9. 15 बारीक़ कटे पिस्ता पीस
  10. 8पिसी छोटी इलायची पीस
  11. चाशनी के लिए
  12. 1 किलोचीनी
  13. 1 किलोपानी
  14. 2 टेबल स्पूनदूध
  15. 1/2 चम्मचइलायची पाउडर

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सबसे पहले मावे को अच्छे से मसलकर चिकना कर ले, पनीर को भी अच्छे से मसलकर चिकना कर ले, अब दोनों को एक जगह मिलाकर अच्छे से मिक्स कर ले, इस मिश्रण मे अब मैदा, सूजी और बेकिंग पाउडर को अच्छे से मिलाकर दस मिनट के लिए रख दे |

  2. 2

    अब रसगुल्ले के अंदर भरावन के लिए सारे, बारीक़ कटे ड्राई फ्रूट्स को, 4 चम्मच, मावे वाला मिश्रण के साथ एक जगह अच्छे से मिलाकर तैयार करे |

  3. 3

    अब मावे वाले मिश्रण की छोटी छोटी लोइया बनाकर, लोइयों के बीच मे थोड़ी थोड़ी भरावन सामग्री रख कर उन्हें अपने हाथो की सहायता से फिर से गोल गोल लोइया बना ले |

  4. 4

    अब एक कढ़ाई मे अपना मनपसंद घी या तेल डालकर कम आंच पर गर्म कर ले, घी या तेल के गर्म हो जाने पर, अब उसमे तैयार रसगुल्ले की लोइया डाले और लोइयों के ब्राउन होने तक उन्हें चलाते रहे, ध्यान रहे गैस की आंच कम ही हो, ज़ब रसगुल्ले अच्छे से सिक जाए तब उन्हें कढ़ाई से निकालकर तैयार चाशनी मे 8/10 घंटे के लिए डाले |

  5. 5

    चाशनी बनाने के लिए, सबसे पहले एक भगोने मे पानी और चीनी को एक जगह मिक्स करके तब तक पकाये ज़ब तक चीनी पानी मे अच्छे से घुल ना जाए, चीनी के घुल जाने पर अब चाशनी मे दूध डाल दे, दूध डालने के थोड़ी देर बाद ही चाशनी मे काले काले झाग आने लगेंगे, इन झागों कोचम्मचकी सहायता से निकाल दे, अब चाशनी मे पिसी आधी चम्मचइलायची डाल कर चाशनी को 15 मिनट तक के लिए पकाये, 15 मिनट बाद गैस को बंद कर दे और इसमें तैयार रसगुल्ले डाल दे |

  6. 6

    रसगुल्लों को सजाने के लिए उनके ऊपर बारीक़ कटे ड्राई फ्रूट्स डाले |

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Vihana Aggrawal
Vihana Aggrawal @cook_23516076
पर

Similar Recipes