दाल पकवान(Dal pakwan recipe in hindi)

Sudha Agrawal
Sudha Agrawal @SudhaAgrawal_123
Mumbai

#rasoi
#dal
दाल पकवान प्रमुख रूप से सिन्धी व्यंजन हैं.यह व्यंजन बहुत स्वादिष्ट होता हैं साथ ही हेल्दी भी.इसे बनाना भी अासान हैं,आप इसे किसी भी अवसर पर बना सकते हैं.

दाल पकवान(Dal pakwan recipe in hindi)

#rasoi
#dal
दाल पकवान प्रमुख रूप से सिन्धी व्यंजन हैं.यह व्यंजन बहुत स्वादिष्ट होता हैं साथ ही हेल्दी भी.इसे बनाना भी अासान हैं,आप इसे किसी भी अवसर पर बना सकते हैं.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

लगभग 30-35 मिनट
3सर्विंग
  1. दाल की सामग्री-------
  2. 1 कपचने की दाल
  3. 1/2 टी स्पूनहल्दी
  4. 2 टी स्पूनइमली का पल्प या जरूरत के अनुसार
  5. 1 टी स्पूनजीरा
  6. चुटकीभर हींग
  7. आवश्यकतानुसारहरी धनिया जरुरत के अनुसार
  8. 1/3 टी स्पूनलाल मिर्च पाउडर
  9. स्वादानुसारचाट मसाला जरुरत के अनुसार
  10. घी छौंक के लिए जरूरत के हिसाब से
  11. 1हरी मिर्च बारीक कटी
  12. स्वादानुसारअदरक,बारीक कटा (ऐच्छिक)
  13. 1प्याज बारीक कटा
  14. आवश्यकतानुसारनमकीन जरूरत के अनुसार गार्निशिंग के लिए
  15. पकवान के लिए सामग्री----
  16. 2 कपमैदा
  17. 3 चम्मचकुकिंग तेल मोयन के लिए
  18. 1 टी स्पूनअजवाइन/जीरा
  19. स्वादानुसारनमक
  20. आवश्यकतानुसारतलने के लिए कुकिंग तेल

कुकिंग निर्देश

लगभग 30-35 मिनट
  1. 1

    चने की दाल को अच्छी तरह धोकर साफ कर दो-तीन घंटे के लिए भिगो कर रख दें इमली को भिगोकर रख दीजिए|

  2. 2

    जब चने की दाल फूल जाए तो उसे कुकर में डालकर हल्दी,नमक भी डालें और गैस पर चढ़ा दें. दाल पकवान में दाल गाढ़ी रहती हैं इसलिए उसी के अनुरूप पानी डालें. तीन से चार सीटी लगाएं.जब दाल पक जाए तो उसमें इमली का पानी डाल दें. दाल पकवान की दाल में टमाटर नहीं डालते हैं इसमें इमली के पल्प का बहुत अच्छा टेस्ट आता हैं|

  3. 3

    चने की दाल को छौंकने के लिए घी गर्म करें और उसे हींग, जीरा से छौंके. हरी मिर्च और अदरक, लाल मिर्च पाउडर भी डालें फिर दाल में डाल दें.ऊपर से चाट मसाला,कटी हरी धनिया और प्याज़ से गार्निश करें और आवश्यकतानुसार नमकीन डालें. इससे दाल का टेस्ट और ज्यादा बढ़ जाता हैं |

  4. 4

    मैदा को छानकर उसमें नमक,मोयन के लिए घी अजवाइन या जीरा डालें सभी सामग्री को हाथों से अच्छी तरह मल लें. फिर थोड़ा- थोड़ा पानी डालकर थोड़ा सख्त डो तैयार कर लें.15-20 मिनट के लिए इसे कवर करके रख दें |

  5. 5

    चकले पर बेलन की सहायता से एक बराबर और एकसार पूड़ी बेल लें.अब उसे फोंक की मदद से छेद कर लें. यह छेद करना अनिवार्य है,नहीं तो पकवान तेल में डालने पर फूल जाएंगे |

  6. 6

    इसी तरह सारी पकवान एकसार बेल कर तैयार कर लीजिए.और सारी पकवान को फोंक से छेद कर लें. अब कढ़ाई में तेल गर्म कीजिए और मध्यम आंच पर पकवान को दोनों साइड से सुनहरा होने तक तल लीजिए.पकवान को तलकर टिश्यू पेपर पर निकालें |

  7. 7

    पकवान बनकर तैयार है |

  8. 8

    गरमा गरम दाल पकवान तैयार हैं. इसे कटे हुए प्याज़ और नमकीन के साथ सर्व करें और आनंद ले |

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Sudha Agrawal
Sudha Agrawal @SudhaAgrawal_123
पर
Mumbai
Cooking is my passion & love ❣️
और पढ़ें

Similar Recipes