चॉकलेट पान बॉल (Chocolate pan balls recipe in hindi)

Rashmi Mishra
Rashmi Mishra @cook_24170847
Satna Mp
शेयर कीजिए

सामग्री

15मिनट
  1. 25 ग्राम धनिया दाल
  2. 3 चम्मचटूटी फ्रूटी
  3. 25 ग्राम सूखा नारियल
  4. 50 ग्राम पान मसाला
  5. 5काजू
  6. 5खजूर
  7. आवश्यकता अनुसारगुलकंद (ज़रूरत के हिसाब से)
  8. 6हरी पान पत्ती
  9. 100 ग्राम डार्क चॉकलेट
  10. 25 ग्राम व्हाइट चॉकलेट

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    ऊपर दी गई सामग्री को मिक्स करना है, (गुलकंद, पान, चॉकलेट छोड़ कर)

  2. 2

    सामग्री मे पान के पत्तों को बारीक़ काट कर डालना है.

  3. 3

    सारी सामग्री मे गुलकंद मिक्स करके छोटे छोटे लड्डू बनाना है, और गुलकंद उतना ही डालना है जितने मे लड्डू अच्छे से बंध जाये,

  4. 4

    फिर चॉकलेट सिरप बना कर बॉल को कोट कर लें और ड्राई होने दे, ड्राई होने के बाद उसमे व्हाइट चॉकलेट सिरप से सजाये.. लीजिये बन गई आप की चॉकलेट बॉल खुद खाइये और मेहमानों को भी खिलाइये

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Rashmi Mishra
Rashmi Mishra @cook_24170847
पर
Satna Mp

Similar Recipes