कुंदरु - आलू की सब्जी (Kundru aloo ki sabzi recipe in Hindi)

Jasmin Motta _ #BeingMotta
Jasmin Motta _ #BeingMotta @cook_12567865
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 250 ग्रामकुंदरु
  2. 1बड़ा आलू
  3. चुटकी सोडा
  4. मसाला पेस्ट बनाने के लिए:
  5. 1/4 कपकसा हुआ ताजा नारियल
  6. 2हरी मिर्च
  7. 1 इंच अदरक का टुकड़ा
  8. 1 कप हरी धनिया
  9. 1 टेबल स्पूनतेल
  10. 1/2 टी स्पूनसरसों दाना
  11. 1/2 टी स्पूनजीरा
  12. चुटकी हींग
  13. 1/4 टी स्पूनहल्दी पाउडर
  14. 1/2 टी स्पूनसफेद तिल
  15. 1 टी स्पूनधनिया जीरा पाउडर
  16. 1/4 छोटी चम्मच गरम मसाला
  17. 1 टी स्पूनचीनी
  18. 1/2लीबुं का रस
  19. स्वादनुसारनमक

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    कुंदरु को १५ मिनट तक पानी में भिगो कर रखें। चाकू पर तेल लगा कर चिकना करें और कुंदरु को लंबे फांक में काटें। इसी तरह आलू की छाल उतार कर लंबे फांक में काटें।(फोटो में देखिए).

  2. 2

    एक कढ़ाई में तेल गरम करें उसमें सरसों और जीरा का तड़का लगाएं। हींग और हल्दी पाउडर डालकर काटें हुआ कुंदरु-आलू के टुकड़े डालकर अच्छी तरह से भूनें। नमक और सोडा डालकर अच्छी तरह से मिलाएं और १/४ कप पानी डालें। एक थाली से ढंक कर पकाएं।(थाली में थोड़ा सा पानी डालें)

  3. 3

    सब्जी पक रही है तब मसाला पेस्ट बना लें। एक मिक्सर जार में नारियल के टुकड़े, हरी मिर्च और अदरक के टुकड़े, हरी धनिया काट कर, नमक डालकर मसाला पेस्ट पीस लें।

  4. 4

    कुंदरु-आलू के टुकड़े नरम होने पर पीस हुए मसाला पेस्ट, सफेद तिल,धनिया जीरा पाउडर, गरम मसाला, चीनी,लीबुं का रस मिलाकर अच्छी तरह से भूनें और २ मिनट तक पकाएं।

  5. 5

    स्वादिष्ट कुंदरु-आलू की सब्जी, रोटी, दाल के साथ परोसें। आप भी उसका स्वाद का आनंद ले।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Jasmin Motta _ #BeingMotta
पर

Similar Recipes