मिक्स वेज दलिया (Mix veg dalia recipe in Hindi)

Prity V Kumar
Prity V Kumar @cook_24320822

#जून #Subz दलिया और सब्जियों का मेल बहुत ही स्वादिष्ट और हेल्दी डाइट है।

और पढ़ें
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

सामग्री

45 मिनट
2 लोग
  1. 1 कपदलिया
  2. 1 बड़ा चम्मचघी
  3. 1 चम्मचजीरा
  4. स्वादानुसारहींग
  5. 10-12करी पत्ते
  6. 1बारीक कटा प्याज
  7. 1 कपकटी सब्जियां (टमाटर, बींस, गाजर, शिमला, मटर, पनीर)
  8. स्वादानुसारनमक
  9. 1/2 चम्मच हल्दी पाउडर
  10. 1 चम्मचअदरक लहसुन का पेस्ट
  11. 1हरी मिर्च
  12. 1 चम्मचकटा धनिया पत्ती

कुकिंग निर्देश

45 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले कुकर में 2 छोटी चम्मच घी गरम करें उसमें दलिया को खुशबू आने तक भूनें, 3 कप पानी डालकर 1 सीटी आने तक पकाएं, गैस बंद करे.. प्रेशर निकलने का इंतजार करे, वैसे भी हमें ठंडी दलिया चाहिए।

  2. 2

    कड़ाही में बचा हुआ घी डाले, उसमें जीरा, हींग, करी पत्ता डालकर चटकने दें। पहले प्याज़ को नमक डालकर भूनें फिर अदरक लहसुन का पेस्ट, सभी सब्जियां, हल्दी डालकर ढककर पकाये।

  3. 3

    जब सब्जियां पक जाए तो उसमें हरा धनिया और गरम मसाला पाउडर और साथ में दलिया डालकर अच्छी तरह मिला लें। कुछ देर तक फ्राई करें और गर्मागर्म सर्व करें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

द्वारा लिखी

Prity V Kumar
Prity V Kumar @cook_24320822
पर

Similar Recipes