केला और खडी मसुर दाल

Nigar
Nigar @cook_23684024

#subz

बारीश के दिनों में सबजिंया कम मिलती है ऐसे में कचचे केले की सब्जी याद आती हैं

केला और खडी मसुर दाल

#subz

बारीश के दिनों में सबजिंया कम मिलती है ऐसे में कचचे केले की सब्जी याद आती हैं

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 2_3केला
  2. 250 ग्राममसूर दाल
  3. 1-2प्याज़ बारीक कटी हुई
  4. 3_4टमाटर
  5. 2_3हरी मिर्ची
  6. 1/2 चम्मचहल्दी पाउडर
  7. 1 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  8. 1/2 चम्मचअदरक
  9. 1/2 चम्मचलहसुन
  10. 1 पाउडरधनिया पाउडर
  11. 3-4 चम्मचतेल
  12. नमक सवाद अनुसार

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सबसे पहले मसरी दाल को रात में भिगा कर रख दे फिर सुबह उसे कुकुर में उबाल ले 1_3 सिटी आने पर बंद कर दे

  2. 2

    अब एक कढ़ाई में तेल गरम करने रख दे उसे कचचे केले को काट कर तल ले नमक थोड़ा सा डाल कर भुरा रंग आने पर निकाल ले

  3. 3

    अब मसाला तैयार कर लेते हैं प्याज़ हरी मिर्च डाल कर छोक लगाते हैं अब टमाटर काट कर डाल देते हैं अब धनिया पाउडर, हल्दीपाउडर, लाल नमक भी डाल देते हैं मिर्च पाउडर डाल कर भुने लेते हैं इसमें अदरक लहसुन का पेस्ट डाल कर फ्राई केल को डाल कर भुन लेते हैंअब उबली हुए मसरी को डाल देते थोड़ी देर पकाएं तैयार है गरमा गरम कचचे केले और मसरी की सब्जी

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Nigar
Nigar @cook_23684024
पर

Similar Recipes