मीठी बूंदी (Meethi boondi recipe in hindi)

Rashmi Lal
Rashmi Lal @cook_23167524
शेयर कीजिए

सामग्री

20 mins
3 सर्विंग
  1. 1 कटोरी मीडियम बूंदी
  2. 1 कटोरीचीनी
  3. 1/2 कटोरीपानी
  4. 1 चम्मचपिसी हुई इलायची
  5. आवश्यकतानुसार रिफाइंड ऑयल
  6. आवश्यकतानुसार खाने वाला रंग

कुकिंग निर्देश

20 mins
  1. 1

    सबसे पहले हम चाशनी को रेडी करेंगे, एक बर्तन गैस में चढ़ाएंगे और उसमें चीनी और पानी को डाल देंगे, पानी को अच्छे से उबले होने दें चलाते रहे तब तक वह गाड़ी ना हो जाए, एक साइड में एक बर्तन चढ़ायेगे और उसमें रिफाइंड तेल डाल दें, अब बूंदी को फ्राई करेंगे, ध्यान रहे दो से 3 मिनट ही फ्राई करें ज्यादा देर तक फ्राई नहीं करेंगे.

  2. 2

    अब हमारी चाशनी रेडी हो चुकी है अब हम उसमें खाने वाले रंग ऐड करेंगे, उसके बाद हम उसमें बूंदी को डाल दें, 4-5 मिनट उसको और पकाना है उसके बाद हम उसको एक बाउल या तो प्लेट में निकाल ले और ऊपर से कद्दूकस की हुई कोई भी ड्राई फ्रूट से आप गार्निश करें.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Rashmi Lal
Rashmi Lal @cook_23167524
पर

Similar Recipes