मखमली रसगुल्ले (makhmalli rasgulle recipe in Hindi)

Shraddha Tripathi
Shraddha Tripathi @cook_17897639

आज मैंने ओनली4 (+वाटर) इनग्रेडिएंट्स लेकर मजेदार मखमली रसगुल्ले बनाए जो बच्चों की मीठे में पहली पसंद होते हैं यह बनाने में आसान तो है ही साथ झटपट कम सामग्री में बनने वाले हैं प्रोटीन की प्रचुर मात्रा से भरे होते हैं
#child
#post7

और पढ़ें
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

सामग्री

20मिनिट
5 सर्विंग
  1. 1 लीटरदूध (गाय का दूध)
  2. 1 नींबू का रस
  3. 1 कपशुगर
  4. 5 कपपानी
  5. 2-3बूँद रोज़ वॉटर

कुकिंग निर्देश

20मिनिट
  1. 1

    रसगुल्ले बनाने के लिए सबसे पहले गर्म दूध में नींबू डालकर उसे फाड़ लेगे. और एक पतले कपड़े की मदद से इस दूध का फटा हुआ पानी छान लेगे. हमारा छैना अब तैयार हो गया है, इसे ठंडे पानी से हम ठंडे पानी से तुरंत धो लेंगे, (ध्यान रहे हमें सारा पानी छान लेना है)

  2. 2

    हमारा छैना तैयार है, इसे कपड़े से निकाल कर के एक प्लेट में डाल देंगे, और तुरंत इसे हथेली की मदद से मसाला मसाला के बिल्कुल मखमल की तरह (चित्र अनुसार)नरम कर लेंगे इसमें रोज़ वॉटर मिलाएंगे, और 10 से 15 दाने शुगर के मिलाएंगे, जिससे हमारी उसको ले बिल्कुल नरम बनेंगे, अब रसगुल्ले बनाने के लिए यह बहुत ही अच्छा डो (छैना)तैयार हो गया है,

  3. 3

    चित्र अनुसार छोटे-छोटे डोले तैयार कर लेंगे, और इन्हें अब थोड़ा किनारे रख देंगे,

  4. 4

    चाशनी बनाने के लिए सबसे पहले:- एक पैन में शक्कर और पानी डालेंगे, और 5 मिनट तक इसे पकने देंगे,

  5. 5

    अब चाशनी को हम एक बड़ी कढ़ाई में निकाल लेंगे और तेज आंच पर गर्म होने देंगे (ताकि रसगुल्ले को हमें बहुत अच्छा स्पेस मिल जाए पकने के लिए. कढ़ाई के आंचल तेज रखेंगे) (ध्यान रहे गैस की फुल रखना है) और बनाए हुए सारे गोले एक-एक करके इस चाशनी में हम डाल देंगे, 10-12 मिनट के लिए इन रसगुल्ला को चाशनी में पकने देंगे, आप हमारे रसगुल्ले बनकर रेडी हो गए, ये एकदम से फूले फूले और मखमली दिखने लगे गैस बंद कर दे और रसगुल्ले को चाशनी में डूबे रहने दें.

  6. 6

    रेडी है हमारी मखमली रसगुल्ले, यह मेरे बेटे और मेरी फैमिली की पसंदीदा, स्वीट डिश है यह प्रोटीन से भरी बहुत स्वादिष्ट स्वीट डिश.

  7. 7

    इसे ठंडा ठंडा सर्व करें

  8. 8

    धन्यवाद

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कमैंट्स (23)

द्वारा लिखी

Shraddha Tripathi
Shraddha Tripathi @cook_17897639
पर

Similar Recipes