रबड़ी घेवर (Rabdi ghevar recipe in Hindi)

Aparna Surendra
Aparna Surendra @aparna_yadav
कोटा, राजस्थान

#ebook2020
#state1
Rajasthan
घेवर एक बहुत ही प्रसिद्ध और पारम्परिक राजस्थानी मिष्ठान है जिसे सावन के महीने में मुख्यतः बनाया जाता है। इसे बनाना थोड़ा मुश्किल होता है लेकिन आप अगर नीचे दिए गए निर्देशों के अनुसार घेवर बनाएंगे तो आसानी से बन जायेगा।

रबड़ी घेवर (Rabdi ghevar recipe in Hindi)

#ebook2020
#state1
Rajasthan
घेवर एक बहुत ही प्रसिद्ध और पारम्परिक राजस्थानी मिष्ठान है जिसे सावन के महीने में मुख्यतः बनाया जाता है। इसे बनाना थोड़ा मुश्किल होता है लेकिन आप अगर नीचे दिए गए निर्देशों के अनुसार घेवर बनाएंगे तो आसानी से बन जायेगा।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

45 मिनट
2 सर्विंग
  1. 1 कपमैदा
  2. 4 चम्मच देसी घी
  3. 3-4बर्फ के टुकड़े
  4. 2 ग्लासठंडा पानी
  5. 1 चम्मच नींबू का रस
  6. 1/2 कटोरीरबड़ी
  7. 1 कटोरीएक तार की चाशनी
  8. 1/4 कटोरीकटे हुए मेवे
  9. आवश्यकता अनुसारघेवर तलने के लिए तेल या घी

कुकिंग निर्देश

45 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले मिक्सी जार में घी और बर्फ के टुकड़े डालकर चलाये, घी एकदम जैम जायेगा। अब जार में दूध डाले और फिर से चलाये इससे दूध एकदम क्रीमी हो जायेगा, अब थोड़ा - थोड़ा मैदा और पानी डालते जाए और मिक्सी चलाते जाए।अब इस घोल में नींबू का रस मिला लें। घेवर के लिए घोल तैयार हो जायेगा। घोल गाढ़ा लगे तो थोड़ा पानी मिला लें।

  2. 2

    अब एक भगोना लें जिसका तला मोटा हो और उसमे तेल या घी गरम करें। अब मैदे के घोल को चमचे में लेकर ऊपर से पतली धार बनाते हुए बहुत ही सावधानी से तेल में डाले, घोल जैसे ही तेल में डालेंगे तो बबल्स बनने लगेंगे जब बबल्स बैठ जाए तब फिर घोल डाले इसे तरह 10 - 12 बार घोल डालते जाए और साथ में बीच बीच में चाकू से छेद करते जाए। जब घेवर हल्का सुनहरा होने लगे तब चाकू की सहायता से धीरे-धीरे किनारी छूड़ा दे। फिर हल्का सा चम्मच से दबाए जिससे तेल ऊपर आ जायेगा और घेवर ऊपर से भी फ्राई हो जायेगा।

  3. 3

    फिर चाकू को घेवर के छेद में डालकर घेवर को निकाल लें और किसी स्टैंड या छन्नी पर रख दें ताकि एक्स्ट्रा तेल निकाल जाए। घेवर एकदम जालीदार बन के तैयार हुआ है। फिर घेवर पर चाशनी डाले साथ में रबड़ी भी डाले और ऊपर से मेवे डालकर सर्व करें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Aparna Surendra
Aparna Surendra @aparna_yadav
पर
कोटा, राजस्थान
मैं एक टीचर होने के साथ-साथ हाउसवाइफ भी हूँ। मुझे क्रिएटिविटी करना बेहद पसंद है। खाना बनाना मेरी पहली पसंद है। मैं कही भी जाती हूँ अगर मुझे कोई नयी डिश दिखती है तो मैं उसे अपने घर पर जरूर बना कर ट्राई करती हूँ। मुझे खाना खाना भी पसंद है, बनाना भी और दुसरो को खिलाना भी।
और पढ़ें

Similar Recipes