पंचमेल दाल (Panchmel dal recipe in hindi)

Poonam Gupta
Poonam Gupta @cook_11996502
Ahmedabad
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 1/4 कप मसूर दाल
  2. 1/4 कप धुली मूंग दाल
  3. 1/4 कप धुली उड़द दाल
  4. 1/4 कप तूवर दाल
  5. 1/4 कप चना दाल
  6. 1 चम्मच नमक
  7. 1/2 चम्मच हल्दी
  8. 4 टेबल स्पून घी
  9. 1/2 चम्मच जीरा
  10. 1/4 चम्मच हींग
  11. 1 टेबल स्पून अदरक लहसुन और हरी मिर्च का पेस्ट
  12. 1बड़ा प्याज़ बारीक कटा हुआ
  13. 1/2 चम्मच नमक
  14. 1/2 चम्मच हल्दी
  15. 1 चम्मच धनिया पाउडर
  16. 1/2 चम्मच लाल मिर्च पाउडर
  17. 1/2 चम्मच गरम मसाला पाउडर
  18. 2टमाटर बारीक कटे हुए
  19. 1/2 कप पानी
  20. तडका के लिए:
  21. 2 टेबल स्पून घी
  22. 1/2 चम्मच जीरा
  23. 1/4 चम्मच हींग
  24. 1सूखी लाल मिर्च
  25. 1/4 चम्मच लाल मिर्च पाउडर

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    पाँच दाल

  2. 2

    दालों को धोकर 1/2 घंटा भिगने दें । अब कुकर में पानी के साथ डालें ।

  3. 3

    अब हल्दी और नमक डालकर उबाल लें ।

  4. 4

    अब एक कड़ाई में घी गरम करें और जीरा डालकर हींग डालें ।

  5. 5

    अब अदरक लहसुन और हरी मिर्च का पेस्ट डालकर भूनें ।

  6. 6

    अब प्याज़ डालकर थोड़ा नमक डालकर मिक्स करें और 2 मिनट सोते करें ।

  7. 7

    अब हल्दी, धनिया पाउडर और लाल मिर्च पाउडर डालें ।

  8. 8

    अब गरम मसाला पाउडर डालें और मिक्स करें । अब टमाटर डालकर पानी डालकर ढककर थोड़ी देर पकाए ।

  9. 9

    अब उबली दाल डालकर मिक्स करें और एक उबाल आने दें ।

  10. 10

    अब तडका लगाने के लिए एक तडका पेन में घी को गरम करें और जीरा डालें । जीरा चटकने लगे तब हींग डालें ।

  11. 11

    अब सूखी लाल मिर्च डालकर लाल मिर्च पाउडर डालें और तडके को दाल में डालें ।

  12. 12

    अब गरमागरम दाल रोटी पराठा या चावल के साथ सर्व करें ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Poonam Gupta
Poonam Gupta @cook_11996502
पर
Ahmedabad

Similar Recipes