प्याज़ की कचौड़ी (Pyaz Ki kachori recipe in Hindi)

jaspreet kaur
jaspreet kaur @mehtab12345
Ludhiana Punjab(India)

#sep
#pyaz
प्याज़ की कचौड़ी जोधपुर राजस्थान की प्रसिद्ध व्यंजनों में से एक हैं जो के खाने में बहुत स्वादिष्ट हैं और बनाने में बहुत आसान...तो चलिए शुरू करते हैं इस रेसिपी को...

और पढ़ें
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

सामग्री

15 मिनट
2 सर्विंग
  1. 1 कपमैदा
  2. 1 छोटा चम्मच अजवाइन
  3. जरुरत अनुसारतेल मोयन के लिए - तलने के लिए तेल
  4. 1 छोटा चम्मच + 1 बड़ा चमच नमक
  5. 1 छोटा चम्मच धनिया दाना
  6. 1 छोटा चम्मच सौंफ
  7. 1 छोटा चम्मच जीरा
  8. 2हरी मिर्च बारीक़ कटी हुई
  9. 1 इंचअदरक का टुकड़ा बारीक़ कटा हुआ
  10. 1 छोटा चम्मच हींग
  11. 1 छोटा चम्मच लाल मिर्च
  12. 1 छोटा चम्मच हल्दी
  13. 1बड़ा चम्मच गरम मसाला
  14. 3बड़े प्याज़ बारीक़ कटे हुए
  15. 2बड़े उबले आलू
  16. 2 बड़े चम्मच बेसन
  17. 1 छोटा चम्मच नींबू का सत्
  18. आवश्यकतानुसार हरा धनिया या कसूरी मेथी

कुकिंग निर्देश

15 मिनट
  1. 1

    मैदे में अजवाइन, नमक, और तेल मिलाकर अच्छे से मसाला ले और थोड़ा थोड़ा पानी मिलाकर नरम आटा गूंध ले 15 मिनट ढक कर छोड़ दें

  2. 2

    एक पैन को अच्छे से गरम करें उसमे जीरा, सौंफ और धनिया दाना मिलाकर अच्छे से भून ले ठंडा होने पर दरदरा पीस ले

  3. 3

    एक कढ़ाई में 3चम्मचतेल गरम करें और पिसा हुआ मसाला मिलाकर भूने इसमें हरी मिर्च, अदरक और हींग को मिलाकर भूने

  4. 4

    कटा प्याज़ मिलाकर रंग बदलने तक और पानी सूखने तक भूने अब लाल मिर्च, नमक, गरम मसाला, हल्दी और बेसन मिलाये

  5. 5

    उबले आलू को हाथो से मैश कर के मिलाये और अच्छे से चलाये कसूरी मेथी या हरा धनिया मिलाये

  6. 6

    अंत में नींबू का सत् मिलाये और इसे ठंडा करने को छोड़ दें आलू प्याज़ के मिश्रण की लोईयां बना ले

  7. 7

    अब मैदे को हाथो से पतला करते हुए बेल ले किनारो को पतला रखना हैं और बीच वाले हिस्से को थोड़ा मोटा इसकी कचौड़ी बना कर तैयार कर ले

  8. 8

    तेल को मध्यम धीमी आंच पर गरम करें और कचौड़ी को क्रिस्पी और सुनहरी होने तक तल ले प्याज़ की कचौड़ी तैयार हैं गुड़ इमली या हरी चटनी के साथ गरम गरम परोसे

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है

कमैंट्स (8)

द्वारा लिखी

jaspreet kaur
jaspreet kaur @mehtab12345
पर
Ludhiana Punjab(India)

Similar Recipes