वरण (varan recipe in Hindi)

Suman Tharwani
Suman Tharwani @cook_22396548
Bhilai chattisgarh

#ebook2020 #state5 # post1 #week5 #august #30वरण शब्द का अर्थ सिंपल दाल चावल से। बहुत ही कम समय मे बनने वाला व्यंजन जो सदा बाहर है। इसे आप पापड़, चटनी, आचार, के साथ भी सर्व कर सकते है।

वरण (varan recipe in Hindi)

#ebook2020 #state5 # post1 #week5 #august #30वरण शब्द का अर्थ सिंपल दाल चावल से। बहुत ही कम समय मे बनने वाला व्यंजन जो सदा बाहर है। इसे आप पापड़, चटनी, आचार, के साथ भी सर्व कर सकते है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनट
तीन लोगो के लिए
  1. चावल बनाने के लिए,,,
  2. कटोरीचावल सवा
  3. 1 छोटेचम्मचनमक
  4. 1 चम्मचघी (इकछानुसा)
  5. दाल बनाने के लिए,,,,
  6. 1 कपतुअर या रहद दाल
  7. 1 चम्मचनमक
  8. 1/2 चम्मचहल्दी
  9. 1 चम्मचघी
  10. 1/2 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  11. 1हरी मिर्च

कुकिंग निर्देश

30 मिनट
  1. 1

    चावल को दो पानी से धोकर पुरा पानी निकल ले अब कुकर मे २१/२ कटोरी पानी डाले चावल और नमक मिक्स करे। अगर आप घी डालना चाहे तो डाल सकते है फिर तीन सिटी लगवाले और गैस बंद करदे।

  2. 2

    कुकर मे दाल धोकर डाले अगर एक कप दाल है तो दो कप पानी डाले हल्दी नमक आधा चमच घी मिर्च दोनो प्रकार की डाल कर तीन सिटी लगवाकर 2 मिनट सिम मे पकने दे फिर गैस बंद कर दे।

  3. 3

    दाल और चावल को आप यदि एक साथ एक ही कुकर मे पका रहे है तो पानी की मात्रा वही रखे डिबे अलग अलग करे कुकर मे नीचे एक कप पानी डाले फिर साचा रखे और फिर दाल और चावल के डिब्बे रखे कुकर मे एक साथ पकाने मे आपको केवल तीन सिटी लगवाकर २se4 मिनट सिम मे रखे फिर गैस बंद करदे।

  4. 4

    दाल को डाल घोटनी से घोट ले यदि तड़का लगाना चाहे तो बचे हुए घी से लगा सकते है यदि नही तो गर्मागर्म दाल चावल के उपर घी डाल दे चटनी पापड़ या आचार के साथ सर्व करे। थैंक्यू

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Suman Tharwani
Suman Tharwani @cook_22396548
पर
Bhilai chattisgarh

Similar Recipes