शेयर कीजिए

सामग्री

40मिनट
3 लोग
  1. 1 कपचावल का आटा
  2. 2 चुटकीनमक
  3. 2 चम्मचताजा नारियल कसा हुआ
  4. 3/4 कपगुड़
  5. 1 चम्मचघी
  6. 1 चम्मचबादाम कटा हुआ
  7. 1 चम्मचकिशमिश कटा हुआ
  8. 1/2 चम्मचइलायची पाउडर
  9. 1 कपपानी
  10. 1 चम्मचकाजू कटे हुए

कुकिंग निर्देश

40मिनट
  1. 1

    एक बाऊल में एक कप पानी डालकर गैस पर रखें और गैस को चलाकर पानी को उबाल आने तक गरम करे और उसमें नमक और 1चम्मच घी डाले और मिला लें और चावल का आटा पानी में डालकर ढक दे,गैस बन्द कर दें।

  2. 2

    अब एक पेन को गैस पर रखें और गरम करे और उसमें गुड़ डाले और थोड़ा सा चलाये और नारियल,बादाम,काजू,किशमिस डाल कर अच्छी तरह से मिला लें और कम आँच पर गुड़ मिक्स होने तक पकाएऔर इलायची पाउडर डालें।ठंडा होने दें।

  3. 3

    आटे को ठंडा होने पर एक प्लेट में निकाल कर अच्छे से मसाला कर आटा गूँद लें।

  4. 4

    अब आटे की लोई बना कर ऊगलियो की सहायता से पूरी की तरह बना लें और एक चम्मच भरावन का डालकर मोदक का आकार बना लें।

  5. 5

    अब एक स्टीमर में 2कप पानी डालकर गरम करे और उसकी प्लेट में थोडा सा घी से ग्रीस करे और उसमें मोदक को 10मिनट के लिए धीमी आंच पर पकाए और ठंडा होने दें।ठंडा हो जाये तो सर्व करें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Suman Chauhan
Suman Chauhan @cook_17348019
पर

Similar Recipes