मेथी के पराठे (methi ke parathe recipe in Hindi)

Prachi Mayank Mittal
Prachi Mayank Mittal @cook_23871726

#GA4
#Week7
#Breakfast
मेथी के पराँठे बनाने में जितने आसान होते है स्वाद में उतने ही लाजवाब होते है।

मेथी के पराठे (methi ke parathe recipe in Hindi)

#GA4
#Week7
#Breakfast
मेथी के पराँठे बनाने में जितने आसान होते है स्वाद में उतने ही लाजवाब होते है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

बीस मिनेट
चार
  1. 150 ग्राममेथी
  2. 2 कपआटा
  3. आवश्यकताअनुसारपानी आटा गूंथने के लिए
  4. स्वादानुसारनमक
  5. 1 टी स्पूनलाल मिर्च पाउडर
  6. 1 टी स्पूनधनिया पाउडर
  7. 1/2 टी स्पूनगरम मसाला
  8. 1/2 टी स्पूनअमचूर पाउडर
  9. 2हरी मिर्च बारीक कटी हुई
  10. आवश्यकताअनुसारघी पराँठे सेंकने के लिए

कुकिंग निर्देश

बीस मिनेट
  1. 1

    मेथी के स्वादिष्ट पराँठे बनाने के लिए सबसे पहले मेथी को अच्छे से साफ करके चित्रानुसार बारीक काट लें। और अच्छे से पांच से छह बार धोकर फालतू सारा पानी मेथी में से निकाल लें। अब एक परात में आटा व सभी मसाले को डालकर अच्छे से मिक्स कर ले।।

  2. 2

    अब इसमें मेथी को भी डालकर अच्छे से मिक्स करके पानी की मदद से चित्रानुसार एक पराँठे जैसा आटा लगाकर तैयार कर ले। और दस मिनेट के लिए ढककर आटा सेट होने के लिए रख दे।।

  3. 3

    अब एक लोई को तोड़कर चित्रानुसार उसे पराँठे की तरह बेल लें। और मध्यम गरम तवे पर पराँठे को घी लगाकर दोनों तरफ से चित्रानुसार सेंक लें।।

  4. 4

    आपके गरम गरम मेथी के पराँठे तैयार है। इन्हें चाय,मक्खन,दही के साथ सर्व करें।।

  5. 5
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Prachi Mayank Mittal
Prachi Mayank Mittal @cook_23871726
पर

Similar Recipes