सुपरफूड सुप (superfood soup recipe in Hindi)

Meenu Ahluwalia
Meenu Ahluwalia @cook_12130092
गाजियाबाद(उत्तर प्रदेश)

#winter5
#soup​​
हीमोग्लोबिन बढ़ाने में करेगा मदद,
​कैंसर से बचाता है चुकंदर ,
​त्वचा को रखेगा चमकदार,
​दांतों और हड्डियों के लिए चुकंदर के फायदे,
​ब्लड प्रेशर कम करने में मदद करता है चुकंदर,
​​बालों के लिए भी है बहुत फायदेमंद है

शकरकंद में कैलोरी और स्टार्च की सामान्य मात्रा होती है,
शकरकंद में भरपूर मात्रा में विटामिन बी6 पाया जाता है, जो शरीर में होमोसिस्टीन नाम के अमीनो एसिड के स्तर को कम करने में सहायक होता है,
शकरकंद विटामिन डी का एक बहुत अच्छा सॉस है,शकरकंद में भरपूर मात्रा में आयरन होता है।
शकरकंद औऱ चुकन्दर सुपरफूड से आज हमने सूप बनाया जो बहुत ही स्वादिष्ट बना आप भी ट्राई करें....

सुपरफूड सुप (superfood soup recipe in Hindi)

#winter5
#soup​​
हीमोग्लोबिन बढ़ाने में करेगा मदद,
​कैंसर से बचाता है चुकंदर ,
​त्वचा को रखेगा चमकदार,
​दांतों और हड्डियों के लिए चुकंदर के फायदे,
​ब्लड प्रेशर कम करने में मदद करता है चुकंदर,
​​बालों के लिए भी है बहुत फायदेमंद है

शकरकंद में कैलोरी और स्टार्च की सामान्य मात्रा होती है,
शकरकंद में भरपूर मात्रा में विटामिन बी6 पाया जाता है, जो शरीर में होमोसिस्टीन नाम के अमीनो एसिड के स्तर को कम करने में सहायक होता है,
शकरकंद विटामिन डी का एक बहुत अच्छा सॉस है,शकरकंद में भरपूर मात्रा में आयरन होता है।
शकरकंद औऱ चुकन्दर सुपरफूड से आज हमने सूप बनाया जो बहुत ही स्वादिष्ट बना आप भी ट्राई करें....

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

30-35मिनट
4 सर्विंग
  1. 2मीडीयम साईज के चुकन्दर
  2. 2शकरकंद
  3. 1 चम्मच मक्खन
  4. 1 चम्मचघी
  5. 1 चम्मचजीरा
  6. 3-4लौंग
  7. 8-10काली मिर्च
  8. 1प्याज स्लाइस मे कटा
  9. 1 चम्मच सफेद तिल
  10. 1/3 चम्मचकाला नमक
  11. स्वादानुसारसेंधा नमक
  12. 1 छोटाटुकड़ा गुड
  13. आवश्यकतानुसार नींबूका रस
  14. आवश्कता अनुसार क्रीम

कुकिंग निर्देश

30-35मिनट
  1. 1

    कुकर मे मक्खन व घी गरम करें,उसमें जीरा,लौंग व काली मिर्च डाल कर 10सेकेंड के लिए भूने

  2. 2

    अब उसमें प्याज़ डाल कर हल्का सा भून ले,तिल एड करें

  3. 3

    नमक एड करें, चुकन्दर व शकरकंद एड करें औऱ 2मिनट भूने

  4. 4

    गुड एड करें आधी छोटी कटोरी पानी एड करें औऱ 2-3विशल लगवाए

  5. 5

    अब प्रेशर निकलने पर ठंडा करें औऱ जार मे डाल कर पेस्ट बनाए

  6. 6

    अब पेस्ट को एक पेन मे डाल कर गैस पर रखे उसमें आवश्यकता नुसार पानी डाल कर पकाए (जितना पतला सूप चाहिए उसी के हिसाब से पानी एड करें)

  7. 7

    सूप को 4-5मिनट अच्छे से पकाए औऱ सर्व करने से पहले नींबूका रस एड करें

  8. 8

    सूप को क्रीम औऱ तिल से सजा कर गरमा गरम परोसे औऱ परिवार सहित एंजाए करें।

  9. 9

    नोट.... क्रीम पसंद न हो तो न डाले।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Meenu Ahluwalia
Meenu Ahluwalia @cook_12130092
पर
गाजियाबाद(उत्तर प्रदेश)

Similar Recipes