यमी ढोकला(Yummy dhokla recipe in Hindi)

Swapnali Vedpathak
Swapnali Vedpathak @cook_26111114
नालासोपारा पालघर महाराष्ट्र

#2021
गुजरात की फेमस डिश है। हमारे घर मे सबको पसंद आती है।

यमी ढोकला(Yummy dhokla recipe in Hindi)

#2021
गुजरात की फेमस डिश है। हमारे घर मे सबको पसंद आती है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

15 से 20 मिनीट
2 से 3 लोग
  1. 2 कपबेसन
  2. 1/2दही
  3. 1 टी स्पूनहल्दी
  4. 1 टी स्पूनशक्कर
  5. 1ईनो पाकिट
  6. 2 टेबल स्पूनतेल
  7. स्वादानुसारनमक
  8. 2 टेबल स्पूनबारीक कटी हरी मिर्च
  9. 1 टेबल स्पूनजीरा,राई
  10. 1 कपहरा धनिया
  11. आवश्यकतानुसारकढ़ी पत्ता
  12. 1टी स्पुन हींग

कुकिंग निर्देश

15 से 20 मिनीट
  1. 1

    एक बाउल में बेसन ले उसमें हल्दी,नमक,बारीक कटी हरी मिर्चऔर पानी डालकर अच्छी से मिक्स कीजिए। थोडासा तेल डालें और बेसन का घोल बनाले।

  2. 2

    अब केक का बाउल को अंदर से तेल लगा के रखे।एक बडे बर्तन में पानी डाल कर गरम करने के लिए गैस पर रख दे।अब बेसन के घोल में ईनो का पाकेट डालकर अछे से मिक्स कीजिए।बेसन के घोल को केक के बर्तन में डाल दें।अब स्टीम करने के लिए गैस पे रखे 15 से 20 मिनीट।

  3. 3

    20 मिनीट होने के बाद टूथ पिक को मिश्रण डालकर देखेंगे कि मिश्रण अगर चिपके गा ढोकला बनना बाकी है।अगर नही चिपका तो ढोकला तयार हो गया।अब हम ढोकले को एक प्लेट में निकाल लेंगे।अब शक़्कर का पानी बना लेंगे और अब तड़का बनाएंगे एक छोटे कढाई में तेल डालें अब उसमे जीरा राई डालकर हींग,कढ़ी पत्ता डालदें हरी मिर्च डालकर तड़का बना लीजिए।शक्कर का पानी ढोकले पर थोडा थोडा डालदें अब तड़का भी डालदें।हरा धनिया डालकर काट ले।

  4. 4

    तयार है गरमा गरम यमी ढोकला बोहोत टेस्टी लगता है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Swapnali Vedpathak
Swapnali Vedpathak @cook_26111114
पर
नालासोपारा पालघर महाराष्ट्र
मुझे नयी नयी रेसिपी बनाना अच्छा लगता है | और खाना खिलाना और खाना भी पसंद करती हूँ|मै बहोत खुश हु की मुझे ये प्लेटफ्रॉम मिला...
और पढ़ें

Similar Recipes