टमाटर की अचार(Tamatar ka achar recipe in Hindi)

Diya Kalra
Diya Kalra @cook_22494514
Raipur

#laal #week1 टमाटर हमारी सेहत के लिए बहुत अच्छा होता है, हम इसे कई तरह युज करते हैं, सर्दीयो में ये सस्ते हो जाते हैं तो सोचा कयो न सटोर कीया जाये तो सबसे अच्छा तरीका तो अचार ही स्टोर करने का तो पेश है टमाटर की अचार.

टमाटर की अचार(Tamatar ka achar recipe in Hindi)

#laal #week1 टमाटर हमारी सेहत के लिए बहुत अच्छा होता है, हम इसे कई तरह युज करते हैं, सर्दीयो में ये सस्ते हो जाते हैं तो सोचा कयो न सटोर कीया जाये तो सबसे अच्छा तरीका तो अचार ही स्टोर करने का तो पेश है टमाटर की अचार.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 1/2 किलोटमाटर
  2. 1.1 /2 कप सरसो का तेल
  3. 3 चम्मचसरसों की दाल
  4. 1/2 छोटा चम्मचकरायत
  5. 1/2 चम्मचसौफ
  6. 2 चम्मचकशमिरी लाल मिर्च
  7. 1/2 चम्मचहल्दी पाउडर
  8. 2 चम्मचनमक
  9. 2लौग
  10. 2 चम्मचसिरका

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सबसे पहले टमाटर को धोकर अच्छे से पोछ ले फिर उसे लबाई में पतला पतला काट ले |

  2. 2

    फिर एक कड़ाही में सरसो तेल गर्म करे हल्का गर्म होने पर उसमें सरसो दाल, करायत, सौफ और लौग डाले आंच धीमी रहने दे, हल्का चटकने पर लाल मिर्च, हल्दी डालकर मिलाये और टमाटर डाले और नमक डालकर अच्छे से मिलाये आंच तेज कर दे |

  3. 3

    तेज आंच पर टमाटर को पकने दे बिच में चम्मच चालाते रहे, जब टमाटर गल जाये और आधा पानी सुख जाये तब गैस धीमी कर दे, और सिरका डालकर मिलाये, थोडी थोडी देर में चम्मच चलाते रहे और पकने दे इसे पकने 40-45 मिनट लग जाते हैं |

  4. 4

    हमे इसे पका कर गाडा करना है, जब पूरी तरह से पक जाये और तेल दीखने लगे तो गैस बंद कर दे, अचार रेडी इसे पूरी तरह ठंडा करके किसी साफ कांच की जार में डालकर रखे|

  5. 5

    नोट - इस अचार को फ्रीज में रखे और साफ चम्मच से ही निकाले. ये करीब 6 महीने रख कर खा सकते हैं धन्यवाद.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Diya Kalra
Diya Kalra @cook_22494514
पर
Raipur

Similar Recipes