अचारी लौकी चना दाल (achari lauki chana dal recipe in Hindi)

Kanta Gulati
Kanta Gulati @KantaGulati15

#GA4
#week21
#Bottle gourd
लौकी, जिसका नाम सुनते ही बच्चे हो या बड़े सभी नाक सिकोड़ने लगते हैं ।लेकिन हम सभी जानते है कि गर्मी मे होने वाली सभी बीमारियों का इलाज है लौकी और इसका जूस हमारी पाचन क्रिया को तेज करता है ।हमारे शरीर मे ताज़गी बनी रहती है इसलिए मेरी कोशिश यही रहती है कि लौकी से कुछ ऐसा स्वादिष्ट, पौष्टिक बनाया जाए , जो सारे परिवार को पसंद आए और अचारी लौकी, चनादाल ऐसी ही एक रेसिपी है जिसे मै आप सब के साथ शेयर करने जा रही हूं।

अचारी लौकी चना दाल (achari lauki chana dal recipe in Hindi)

#GA4
#week21
#Bottle gourd
लौकी, जिसका नाम सुनते ही बच्चे हो या बड़े सभी नाक सिकोड़ने लगते हैं ।लेकिन हम सभी जानते है कि गर्मी मे होने वाली सभी बीमारियों का इलाज है लौकी और इसका जूस हमारी पाचन क्रिया को तेज करता है ।हमारे शरीर मे ताज़गी बनी रहती है इसलिए मेरी कोशिश यही रहती है कि लौकी से कुछ ऐसा स्वादिष्ट, पौष्टिक बनाया जाए , जो सारे परिवार को पसंद आए और अचारी लौकी, चनादाल ऐसी ही एक रेसिपी है जिसे मै आप सब के साथ शेयर करने जा रही हूं।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

टोटल 30 मिनट
4-5 सर्विंग
  1. 250 ग्रामचना दाल
  2. 250 ग्रामलौकी छीलकर छोटे टुकड़ो में कटी हुई ।
  3. 2बड़े टमाटर छोटे टुकड़ो में कटे हुए ।
  4. 1बड़ा प्याज़ लम्बाई मे कटा हुआ ।
  5. 2हरीमिर्च बारीक कटी हुई ।
  6. 1 चम्मचअदरक बारीक कटी हुई
  7. 2 बड़े चम्मचघी या तेल
  8. 1/2 चम्मचसौंफ
  9. 1/2 चम्मचराई
  10. 1/2 चम्मचकलौंजी
  11. 1 बड़ा चम्मचकसूरी मेथी
  12. 1/2 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  13. 1 चम्मचहल्दी पाउडर
  14. स्वादानुसारनमक
  15. आवश्यकतानुसारथोड़ा हरा धनिया कटा हुआ
  16. तड़के के लिए
  17. 1 बड़ा चम्मचमक्खन
  18. 1 चुटकी हींग
  19. 1 चम्मचजीरा
  20. 1 चम्मचलहसुन बारीक कटा हुआ
  21. 2-3साबूत सूखी लाल मिर्च

कुकिंग निर्देश

टोटल 30 मिनट
  1. 1

    चना दाल को आधा गलने तक उबाल लीजिये ।सारी सब्ज़ियो को छील कर, धोकर काट लीजिए ।

  2. 2

    एक पैन में तेल गर्म करे और प्याज़ डालकर हल्का ब्राउन होने तक भूने ।लौकी डाले, ढककर थोड़ा मुलायम होने तक पकाए ।अब टमाटर डाले,अदरक, हरीमिर्च डाले 2 मिनिट पकाए और सारे सूखे मसाले डाल दीजिए ।

  3. 3

    अच्छी तरह मिलाए, 2 मिनिट पकाए, चना दाल को छलनी में डाल कर सारा पानी निकाल दें और दाल को सब्जी में डालकर दीजिए, पानी बिल्कुल नहीं डालना है अच्छी तरह मिलाए और धीमी आँच पर ढककर लौकी और दाल के गलने तक पका लीजिए ।तैयार होने पर हरा धनिया डाले और गैस बन्द कर दीजिए ।

  4. 4

    तड़के के लिए पैन मे मक्खन डाले,हींग डाले, जीरा डाले, चटकने पर सूखी लाल मिर्च और कटा हुआ लहसुन डाले 1/2 मिनिट भूने और सब्जी में डाल दीजिए ।

  5. 5

    लजीज, पौष्टिक अचारी लौकी, चना दाल सर्व करने के लिए तैयार है। चपाती, पराठा, पूरी किसी के भी साथ सर्व करें, बहुत स्वादिष्ट लगती है ।आप एक बार जरूर ट्राई करे ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Kanta Gulati
Kanta Gulati @KantaGulati15
पर

Similar Recipes