गोभी की सब्जी (gobhi ki sabzi recipe in hindi)

Rinky Ghosh
Rinky Ghosh @cook_24028590

#GA4
#week24, गोभी की सब्जी तो हम हमेशा ही बनाते हैं, लेकिन हलवाई जो बनाते हैं उनकी सब्जी की खुसबु ओर टेस्ट बिलकुल अलग होती है, मैंने भी आज हलवाई स्टाइल से बनाया है ओर बिलकुल वही स्वाद वही खुशबू मेरी किचन से भी आ रही है

गोभी की सब्जी (gobhi ki sabzi recipe in hindi)

#GA4
#week24, गोभी की सब्जी तो हम हमेशा ही बनाते हैं, लेकिन हलवाई जो बनाते हैं उनकी सब्जी की खुसबु ओर टेस्ट बिलकुल अलग होती है, मैंने भी आज हलवाई स्टाइल से बनाया है ओर बिलकुल वही स्वाद वही खुशबू मेरी किचन से भी आ रही है

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 500gmगोभी
  2. 2आलू
  3. 1 कटोरीमटर
  4. 3प्याज
  5. 2टमाटर
  6. 2हरी मिर्च
  7. 5-6 लहसुन की कलियां
  8. 1अदरक का टुकड़ा
  9. 4लौंग
  10. 1-1दालचीनी, बड़ी इलायची
  11. 2छोटी इलायची
  12. 1 चमचहल्दी
  13. 1 चमचकश्मीरी लाल मिर्च पाउडर
  14. 1 चमचधनिया पाउडर
  15. 1/2 चम्मचगोलकी पाउडर
  16. 1 चमचगर्म मसाला पाउडर
  17. 1 चमचकिचन किंग मसाला
  18. 1 चमच कसूरी मेथी
  19. 4 चमचहरी धनिया बारीक कटी
  20. 1/2 चम्मचजीरा, एक तेजपत्ता
  21. 2 चमचटमाटर सॉस
  22. स्वादानुसारनमक
  23. आवश्यकतानुसार सरसो का तेल

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सबसे पहले गोभी, आलू को काट कर धो लेंफिर एक कढ़ाई में तीन चमच तेल गर्म करें उसमें पहले आलू को थोड़ी हल्दी ओर नमक डालकर फ्राई करेंऊपर से एक ढकन लगाए आंच थोड़ी कम कर दे अब धकन के ऊपर लौंग, दालचीनी, इलायची गोलकी रखकर सिकने दे आंच की गर्मी से ही गर्म मसाला रोस्ट हो जायेगा ओर खुशबू भी आने लगेगा थोड़ा कलर आने पर प्लेट में निकाल लें अब उसी तेल में गोभी में भी नमक, हल्दी डालकर फ्राई करें थोड़ा कलर आने पर निकाल लें

  2. 2

    अब एक प्याज़ ओर एक टमाटर को बारीक काटकर अलग रख दें ओर बाकी बची दो प्याज़ ओर एक टमाटर, अदरक, लहसुन, हरी मिर्च को काटकर पेस्ट बना लें

  3. 3

    अब तली हुई आलू गोभी को एक प्लेट पर निकाल कर रखे, ओर अब उसी कढ़ाई में पांच चमच तेल डालकर गरम करें उसमें जीरा तेजपत्ताडालकर मसाले का पेस्ट डालें, उसमें नमक, हल्दी लाल मिर्च पाउडर, डालें

  4. 4

    अब सभी मसाले को भुने डालें, धनिया पाउडर, गर्म मसाला पाउडर, गोलकी पाउडर, किचेन किंग डालकर पकाएं

  5. 5

    अब मटर डालकर दो चमच टामटर सॉस डालकर भूनें आलू, गोभी डालें थोड़ा पानी डालकर पकाएं जरुरत अनुसार पानी डालकर पकाएं

  6. 6

    अबअंत में कसूरी मेथी, ओर बारीक कटे हरी धनिया डालें

  7. 7

    सर्व करें

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Rinky Ghosh
Rinky Ghosh @cook_24028590
पर
सामग्री वही बस तरीका अलग कुछ मा के नुस्खे, कुछ मेरी खोज
और पढ़ें

Similar Recipes