प्याज़ कचौड़ी (pyaz kachodi recipe in Hindi)

neelam jain
neelam jain @cook_29035671
शेयर कीजिए

सामग्री

1 घंटा
2_4 सर्विंग
  1. 2 कपमैदा
  2. 1उबला आलू
  3. 2बारीक कटी प्याज़
  4. 1/2 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  5. स्वादानुसारनमक
  6. आवश्यकतानुसारतेल – तलने के लिए
  7. 2हरी मिर्च बारीक कटी
  8. 1/2 चम्मचजीरा
  9. 1/2 चम्मचसौंफ
  10. 1/2 चम्मचधन

कुकिंग निर्देश

1 घंटा
  1. 1

    सबसे पहले मैदे में नमक और दो बडे चम्मच तेल मिलाएं और पानी से गूंथे। आधे घंटे के लिए ढक कर रखें।

  2. 2

    अब पैन में दो छोटे चम्मच तेल गर्म कर इसमें जीरा, सौंफ, साबुत धनिया डालें।तड़कने पर इसमें बारीक कटा प्याज़ डालकर गुलाबी करें।अब इसमें उबला व मैश किया आलू व सारे सूखे,मसाले डालकर दो-तीन मिनट पकाएं व गैस बंद कर दें।

  3. 3

    अब गुंथे मैदे से थोड़ी बड़ी लोई बनाकर थोड़ा बेलें।अब इसमें आलू का तैयार मिश्रण भरकर अच्छी तरह बंद करें

  4. 4

    हाथसे दबाकर चपटा करे।

  5. 5

    गर्म तेल में धीमी आग पर सुनहरी होने तक तलें !

    प्याज की कचौड़ी तैयार है,आप इसे हरी चटनी के साथ सर्व करें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
neelam jain
neelam jain @cook_29035671
पर

Similar Recipes