होरा कचौड़ी (Hora kachodi recipe in hindi)

NEETA BHARGAVA
NEETA BHARGAVA @neeta8297
Varanasi (UP)

#Rang #Grand
#Week 5
#Post 2
हमारे यहाँ के किसानों की भाषा में इसे (हरे चने को )होरा कहा जाता है । जिसका सीजन जनवरी से लेकर होली तक होता है । मार्केट में खुद किसान बेचते हैं इसलिए आसानी से इसके ताजा दाने मिल जाते हैं। इसके दानों को कच्चे से लेकर तरह-तरह की डिशेज बनाकर खाया जाता है । यह बहुत ही स्वादिष्ट होते हैं । पौष्टिकता व नयूट्श वैल्यू बहुतायत होती है

होरा कचौड़ी (Hora kachodi recipe in hindi)

#Rang #Grand
#Week 5
#Post 2
हमारे यहाँ के किसानों की भाषा में इसे (हरे चने को )होरा कहा जाता है । जिसका सीजन जनवरी से लेकर होली तक होता है । मार्केट में खुद किसान बेचते हैं इसलिए आसानी से इसके ताजा दाने मिल जाते हैं। इसके दानों को कच्चे से लेकर तरह-तरह की डिशेज बनाकर खाया जाता है । यह बहुत ही स्वादिष्ट होते हैं । पौष्टिकता व नयूट्श वैल्यू बहुतायत होती है

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनट
4 सर्विंग
  1. कचौड़ी के लिए
  2. 1+1/2 कप गेहूं का आटा
  3. 1/4 कपसूजी
  4. 2 बड़ी चम्मच या आवश्यकतानुसार पालक प्यूरी
  5. स्वादानुसारनमक
  6. 1/2 छोटी चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  7. 1 छोटी चम्मचतेल (मोयन के लिए)
  8. 1 छोटी चम्मचसौंफ
  9. आवश्यकतानुसारतलने के लिए तेल /घी
  10. स्टफिंग के लिए
  11. 200 ग्रामहोरा (हरा चना)
  12. 1उबला आलू
  13. 1 इंच अदरक
  14. 1-2हरी मिर्च
  15. 1 बड़ी चम्मच धनिया पत्ती कटी हुई
  16. स्वादानुसारनमक
  17. 1/2 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  18. 2 छोटी चम्मचअमचूर पाउडर
  19. 1 छोटी चम्मचधनिया पाउडर
  20. चुटकी हल्दी पाउडर
  21. 1/4 छोटी चम्मचगरम मसाला
  22. 1/8 छोटी चम्मचहींग
  23. 1 छोटी चम्मचसौंफ
  24. 1 छोटी चम्मचसाबुत सूखा धनिया
  25. 1 छोटी चम्मचजीरा
  26. 2लौंग
  27. 1 बड़ी चम्मच सरसों तेल

कुकिंग निर्देश

30 मिनट
  1. 1

    स्टफिंग के लिए :: होरा धोकर साफ करें । मिडियम ऑच पर नान स्टिक कढ़ाई मे तेल गर्म करें । हींग, जीरा, लौंग, सौंफ व साबुत सूखा धनिया मिलाकर चटकाएं । हरी मिर्च व अदरक मिलाकर कुछ सैंकड भूने । होरा (हरे चने) मिलाकर मंदी ऑच पर 1 मिनट भूने ।

  2. 2

    अमचूर व गर्म मसाला छोड़कर सभी मसाले मिलाकर मंदी ऑच पर बिना ढक्कन लगाए पकाए । 2 मिनट बाद उबला आलू मिलाकर बिना ढके,मंदी ऑच पर 5 मिनट और पकाए ।

  3. 3

    गैस बंद करे । धनिया पत्ती मिलाकर प्लेट में निकाले । गर्म होरा को मैश करे । रूम तापमान पर ठंडा होने के लिए रखे ।

  4. 4

    कचौड़ी के लिए :: मिकसिंग बाऊल मे आटा व सूजी निकाले । नमक, लाल मिर्च पाउडर,सौंफ व मोयन मिलाकर पालक प्यूरी को, आवश्यकतानुसार मिलाए व जरूरतनुसार पानी मिलाकर मुलायम आटा गूंधे । चिकनाई लगाकर 10 मिनट के लिए ढककर रखे ।

  5. 5

    मिडियम ऑच पर कढ़ाई में तेल/घी गर्म करें । आटा मसलकर चिकना करे व मनचाहे आकार की लोई तोड़े । छोटी पूरी की तरह बेलकर चारों ओर से किनारे पतला करें, बीच में चिकनाई लगाकर 1 बड़ी चम्मच स्टफिंग रखे ।

  6. 6

    सब तरफ से मोड़कर मनचाहे आकार की कचौड़ी बेले सभी कचौड़ी इसी विधि से तैयार करे । गर्म तेल में कचौड़ी छोड़े । एक तरफ हल्का सीकने पर पलटें व उलट पलट कर हल्का सुनहरा होने तक तले । प्लेट में निकाले ।

  7. 7

    सब्जी, रायता और चटनी के साथ गरमागरम "होरा कचौड़ी"सर्व करें ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
NEETA BHARGAVA
NEETA BHARGAVA @neeta8297
पर
Varanasi (UP)

कमैंट्स

Similar Recipes