ब्रेड बटाटा वड़ा(bread batata vada recipe in hindi)

Jyoti Gupta
Jyoti Gupta @jyotigupta_1972
Amravati Maharashtra

#GA4 #Week26 #bread
जब घर पर आये कोई मेहमान तो बना लीजिये बना लीजिये ब्रेड बटाटा वड़ा,बन जाये झटपट और खाने मे लाजवाब मेहमान भी खुश और आप भी खुश

ब्रेड बटाटा वड़ा(bread batata vada recipe in hindi)

#GA4 #Week26 #bread
जब घर पर आये कोई मेहमान तो बना लीजिये बना लीजिये ब्रेड बटाटा वड़ा,बन जाये झटपट और खाने मे लाजवाब मेहमान भी खुश और आप भी खुश

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

30-35 मिनट
3-4 मेंबर्स
  1. 8-9ब्रेड स्लाइस
  2. 4उबले आलू
  3. 2-7 छोटी चम्मचबेसन
  4. 8-10लहसुन कली
  5. 2"इंच अदरक टुकड़ा
  6. 2मीडियम साइज प्याज़ कटे हुए
  7. 2हरी मिर्च बारीक़ कटी हुयी
  8. स्वाद नुसार लाल मिर्च पाउडर
  9. 1/4 छोटी चम्मचहल्दी पाउडर
  10. 1 छोटी चम्मचसूखे साबुत धनिया
  11. 3 छोटी चम्मचतेल
  12. 1/2 छोटी चम्मचजीरा
  13. 1/2 छोटी चम्मचसौंफ
  14. 1/2 छोटी चम्मचअमचूर पाउडर या 1 छोटी चम्मच चाट मसाला
  15. 1/2 छोटी चम्मचगरम मसाला
  16. स्वादानुसारनमक
  17. आवश्यकतानुसारथोड़े से करी पत्ता
  18. आवश्यकतानुसारथोड़ी सी धनिया पत्ती कटी हुई
  19. बटाटा वड़ा बैटर के लिए सामग्री
  20. 2 कटोरीबेसन
  21. 1/4 छोटी चम्मचहल्दी पाउडर
  22. 2 चुटकीबेकिंग सोडा
  23. 1 छोटी चम्मचतेल
  24. 1 छोटी चम्मचनमक
  25. आवश्यकतानुसारवड़ा तलने के लिए जरुरत अनुसार रिफाइंड तेल

कुकिंग निर्देश

30-35 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले एक पैन मे 1 छोटी चम्मच तेल गरम करें उसमे सौंफ और सूखे धनिया डाले चटकने दे फिर करी पत्ता डाले और साथ मे लहसुन अदरक डाले हल्का सा सेके फिर गैस बंद करके उनको ठंडा करें और मिक्सी जार मे डालकर पीस ले |

  2. 2

    उबले आलू को छीलकर थोड़ा मैश कर ले, फिर एक कड़ाही मे तेल गरम उसमे जीरा डाले तड़काये फिर प्याज़, हरी मिर्च डाले डाले और तेज आंच पर प्याज़ को 2 मिनट सेके फिर बेसन डाले |

  3. 3

    और धीमी आंच पर 3-4 मिनट ख़ुशबू आये तक भुने फिर हल्दी और मिर्ची पाउडर डाले सबको अच्छे से मिलाये |

  4. 4

    फिर पिसा हुआ मसाला डाले सबको अच्छे से मिलाये अब आलू डाले, साथ मे नमक चाट मसाला और धनिया पत्ती डाले चम्मच मिलाते हुए 2-3 मिनट भूने फिर गैस बंद करके मिश्रण को ठंडा करने रख दे |

  5. 5

    जब तक बैटर तैयार कर ले, बैटर तैयार करने के लिए एक गहरे बर्तन मे बेसन ले उसमे, नमक, बेकिंग सोडा, तेल डाले और मिलाये, फिर थोड़ा थोड़ा पानी डालते हुए बैटर बना ले, (बैटर न ज्यादा गाढ़ा और न ही ज्यादा पतला करें), घोल को मीडियम रखे 5 मिनट के लिए ढककर रख दे |

  6. 6

    ब्रेड के चारो तरफ की किनारी को निकाल ले, और आलू का मसाला ठंडा होने पर उसके समान आकार मे बॉल बना ले |

  7. 7

    अब एक प्लेट मे पानी लेकर ब्रेड को उसमे डाले और तुरंत निकालकर, दोनों हाथों के बीच मे दबाकर पानी निकाल ले और उसमे बीच मे आलू का बॉल रख दे फिर ब्रेड को चारो तरफ से करते हुए बंद कर दे इसी तरह सभी बॉल बना ले |

  8. 8

    अब कड़ाही मे तेल गरम करने रखे, तेल गरम होने पर ब्रेड के वड़ा को बेसन के घोल मे डुबाये सब तरफ से घोल लगाए और कड़ाही मे डाले |

  9. 9

    फिर मध्यम आंच पर कलछी से करते हुए सब तरफ से सुनहरा होने दे, और पेपर नैपकिन पर निकाल ले इसी तरह सभी ब्रेड बटाटा वड़ा बना लीजिये |

  10. 10

    और मनचाही चटनी सॉस या रस्सा के साथ परोसे, मैंने इनको हरी चटनी और मोठ के रस्सा के साथ सर्व किया है क्योंकि इसके साथ खाने का मजा दोगुना हो जाता है |

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Jyoti Gupta
Jyoti Gupta @jyotigupta_1972
पर
Amravati Maharashtra
Cooking is my passion
और पढ़ें

Similar Recipes