दाल बाटी चूरमा (Dal bati churma recipe in Hindi)

Monica Sharma
Monica Sharma @cook_24026122
Bhilwara(Raj.)

#ST1
#Rajasthan
नमस्ते प्यारे मित्रों मैं राजस्थान की रहने वाली हूं और हमारे राजस्थान के व्यंजनों में एक कहावत है "दाल बाटी चूरमा-हम राजस्थान के सूरमा" यह हमारे राज्य का प्रसिद्ध व्यंजन है

दाल बाटी चूरमा (Dal bati churma recipe in Hindi)

#ST1
#Rajasthan
नमस्ते प्यारे मित्रों मैं राजस्थान की रहने वाली हूं और हमारे राजस्थान के व्यंजनों में एक कहावत है "दाल बाटी चूरमा-हम राजस्थान के सूरमा" यह हमारे राज्य का प्रसिद्ध व्यंजन है

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

एक घंटा 30 मिनट
4 से 5 लोग
  1. दाल की सामग्री
  2. 1 कपउड़द की दाल
  3. 1/4 कपचना दाल
  4. 1/4 कपमूंग की दाल
  5. 2 टेबलस्पूनतेल
  6. 10-15लहसुन की कली
  7. 2देसी लाल टमाटर
  8. 2-3हरी मिर्च
  9. 2-3लौंग
  10. 8-10 काली मिर्च
  11. 2 टीस्पूनलाल मिर्च पाउडर
  12. 1 टीस्पूनधनिया पाउडर
  13. 1/2 टीस्पूनहल्दी पाउडर
  14. स्वाद अनुसारनमक
  15. 1/4 चम्मचहींग
  16. 1/4 चम्मचजीरा
  17. 2-3 टीस्पूनहरा धनिया बारीक कटा हुआ
  18. बाटी के लिए सामग्री
  19. 1 किलोगेहूं का आटा
  20. 1/2 चम्मचअजवाइन
  21. 2 टेबलस्पूनतेल
  22. 1/4 टीस्पूनबेकिंग सोडा
  23. स्वाद अनुसारनमक
  24. आवश्यकतानुसारगुनगुना पानी
  25. चूरमा के लिए
  26. 150 ग्राम गेहूं का आटा
  27. 150 ग्रामघी
  28. स्वादानुसारशक्कर
  29. 1/4 चम्मचइलायची पाउडर

कुकिंग निर्देश

एक घंटा 30 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले तीनों तरह की दाल को छलनी में लेकर नल के नीचे चलते हुए पानी से अच्छे से धो लेंगे, प्रेशर कुकर में आवश्यकतानुसार पानी डालकर गैस चालू करेंगे, उसमें एक चौथाई चम्मच हल्दी पाउडर और 1 टी स्पून नमक डालेंगे, इसी के अंदर दो हरी मिर्च भी छोटे टुकड़ों में काटकर कर डाल देंगे, एक से 2 टीस्पून तेल भी डाल देंगे, दाल इसमें डाल कर प्रेशर कुकर का ढक्कन लगाकर धीमी से मध्यम आंच पर दो सिटी आने देंगे😊 लहसुन को ओखली में दरदरा कूट लेंगे और टमाटर को छोटे टुकड़ों में काट लेंगे

  2. 2

    छोटे टुकड़ों मे कटे हुए टमाटर में लाल मिर्च पाउडर, धनिया पाउडर, हल्दी पाउडर और स्वादानुसार नमक मिला लेंगे, थोड़ा सा पानी भी मिला देंगे ताकि मसाले जले ना 😊अभी कढ़ाई में तेल गर्म करके उसमें हींग और जीरे का तड़का लगाएंगे, दो से तीन दरदरा कूट हुआलौंग डालेंगे, लौंग ना जले उससे पहले लहसुन और टमाटर जिसने हमने मसाले मिला रखे हैं इसमें डाल कर ढक देंगे, धीमी आंच पर 5 मिनट इसे भुनने देंगे, तैयार है दाल का मसाला

  3. 3

    तैयार मसाले को उबली हुई दाल में मिलाकर बारीक कटा हुआ हरा धनिया डाल देंगे

  4. 4

    अब बाटी की तैयारी कर लेते हैं सबसे पहले गेहूं के आटे को छान लेंगे इसमें स्वादानुसार नमक मिलाएंगे अजवाइन को हाथ से मसलते हुए डालेंगे बेकिंग सोडा भी डालेंगे और 2 टेबलस्पून तेल गर्म करके आटे में अच्छे से मिलाएंगे गुनगुने पानी से सख्त लगाना है ढककर आटे को पांच से 10 मिनट के लिए रख देंगे जितने बाटी के ओवन को गैस पर गरम होने के लिए रख देंगे आटे के छोटे-छोटे पेड़े बनाकर उन्हें बाटी का शेप देंगे और पहले से गरम किए हुए ओवन में अच्छे से सभी को रख देंगे धीमी से मध्यम आंच पर बाटी को पकने के लिए ढक कर रखेंगे

  5. 5

    थोड़ी थोड़ी देर में बाटियों को पलटते रहेंगे ताकि वह सभी तरफ से अच्छे से भून जाए, इसे पूरी तरह से पकने में 45 मिनट लगते हैं सभी बे बाटियों को ओवन से निकालकर घी लगा देंगे

  6. 6

    चूरमे की तैयारी कर लेते हैं इसी तरह से आटा लगाएंगे लेकिन उसमें नमक और अजवाइन नहीं मिलाएंगे और इन्हीं बाटियों के साथ कुछ बाटिया बिना नमक वाली भी हमने ओवन में शेक ली है बाटी को हाथों से बारीक चूर लेंगे और कुछ सेकंड के लिए इन्हें मिक्सर के जार में चला लेंगे, फिर इसमें जितना आपको पसंद हो उतना घी और शक्कर मिला देंगे, थोड़ा सा इलायची पाउडर डाल देंगे आप चाहे तो इसमें सूखे मेवे भी मिला सकते हैं तैयार हैं स्वादिष्ट दाल बाटी चूरमा साथ में बारीक कटे हुए प्याज़ और नींबू तो बनते ही है

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Monica Sharma
Monica Sharma @cook_24026122
पर
Bhilwara(Raj.)
l ❤ cooking .
और पढ़ें

Similar Recipes