इंस्टेंट करोंदे का अचार (instant karonde ka achar recipe in hindi)

Sunita Shah
Sunita Shah @sunita_shah
Ghaziabad(Delhi Ncr)

#rb

आज मैंने बहुत ही जल्दी तैयार होने वाला करोंदे का अचार बनाया है। इसे आप बनाते ही तुरंत सर्व कर सकते है। यह सभी को बहुत पसंद आता है।

इंस्टेंट करोंदे का अचार (instant karonde ka achar recipe in hindi)

#rb

आज मैंने बहुत ही जल्दी तैयार होने वाला करोंदे का अचार बनाया है। इसे आप बनाते ही तुरंत सर्व कर सकते है। यह सभी को बहुत पसंद आता है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

10 मिनट
20 सर्विंग
  1. 250 ग्रामकरौंदा
  2. 50 ग्रामहरी मिर्च
  3. 1 छोटी चम्मच पचफोरण
  4. 2 छोटी चम्मचपीली सरसों पिसी हुई
  5. 1 छोटी चम्मचमोटी सौफ पिसी हुई
  6. 1/2 छोटी चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  7. 1/2 छोटी चम्मचहल्दी पाउडर
  8. 1/2 छोटी चम्मचधनिया पाउडर
  9. 1/4 छोटी चम्मचहींग पाउडर
  10. 1तेजपत्ता
  11. 1/2 छोटी चम्मचनमक
  12. 1/2 कपसरसो तेल

कुकिंग निर्देश

10 मिनट
  1. 1

    करौंदे ओर हरी मिर्च को अच्छी तरह धो कर 1/2 धंटे के लिए पानी सूखने के लिए छोर दे। फिर दोनों को बीच से काट लेंगे।

  2. 2

    अब गैस पर कड़ाही रखेंगे। तेल डालेंगे । तेल जब अच्छी तरह गरम हो जाय आंच धीमी कर पचफोरण,हींग,तेज पत्ता डालेंगे । करौंदा,हरी मिर्च डालेंगे।

  3. 3

    फिर नमक और सारे मसाले डालकर अच्छी तरह मिक्स कर लेंगे। धीमी आंच पर ही चलाते हुए 2 से 3 मिनट पका लेंगे।

  4. 4

    चम्मच से करौंदे को दबा कर देख लेंगे अगर वो दब रहा है तो गैस बंद कर देंगे। ओर जब यह बिल्कुल ठंडा हो जाय बोतल में डालकर फ्रिज में रख देंगे। फ्रिज में रखने से यह खाने में बिल्कुल ताजा लगेगा और महीने भर खराब नही होगा।

  5. 5

    हमारा इंस्टेंट करौंदे का अचार तैयार है। एन्जॉय करे।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Sunita Shah
Sunita Shah @sunita_shah
पर
Ghaziabad(Delhi Ncr)

कमैंट्स

Similar Recipes