कटोरी चाट (katori chaat recipe in Hindi)

Rashmi sharma
Rashmi sharma @Rashmi1985
शेयर कीजिए

सामग्री

1 घंटा 30 मिनट
4लोग
  1. कटोरी बनाने के लिए
  2. 2 कप या 250 ग्राममैदा
  3. 1/2 कपसूजी
  4. स्वाद अनुसारनमक
  5. आवश्यकतानुसारमोयन के लिए तेल
  6. चाट के लिए मसाला
  7. 1 कपउबले छोले
  8. 2उबले व मस ले हुए आलू
  9. 2प्याज़
  10. 2टमाटर
  11. 2 चम्मचधनिया पत्ती
  12. 4-5 चम्मचहरी चटनी
  13. 4-5 चम्मचइमली चटनी
  14. 4-5 चम्मचदही
  15. 2 चम्मचभुना हुआ जीरा पाउडर
  16. 2 चम्मचकाला नमक
  17. 2 चम्मचचाट मसाला
  18. आवश्यकतानुसारबारीक नमकीन
  19. आवश्यकतानुसारकरने के लिए तेल

कुकिंग निर्देश

1 घंटा 30 मिनट
  1. 1

    कटोरी बनाने के लिए सबसे पहले मैदा में सूजी व नमक वह मोयन डालकर आटे की तरह गू थ लेंगे तथा उसे 10 मिनट के लिए रख देंगे

  2. 2

    अब मैदे के आटे की लोई बनाकर बे लेंगे फिर उसे उल्टी कटोरी पर रखकर कटोरी का आ कार देंगे फिर उसमें कांटे की सहायता से छेद करेंगे ताकि वह फुले नहीं

  3. 3

    कढ़ाई में तेल गर्म करके आटे को कटोरी सहित तलने के लिए डालेंगे त ल जाने पर कटोरी अपने आप अलग हो जाएगी

  4. 4

    चाट के लिए मसाला बनाने के लिए सबसे पहले उबले आलू को मे श करके उसमें लाल मिर्च नमक तथा थोड़ा सा पिसा हुआ जीरा व हरा धनिया मिलाकर मसाला तैयार करेंगे

  5. 5

    इमली की चटनी बनाने के लिए इमली व गुड़ को आधा घंटा पानी में भिगोकर मिक्सी में पीसकर छान लेंगे फिर उसमें काला नमक गुना तथा पिसा जीरा कथा थोड़ी सी लाल मिर्च डाल देंगे

  6. 6

    हरी चटनी बनाने के लिए थोड़ा सा हरा धनिया 4 या 5 हरी मिर्च थोड़ा सा नमक तथा थोड़ा सा जीरा डालकर हरी चटनी तैयार करेंगे तथा उसमें थोड़ा सा नींबू का रस डालेंगे

  7. 7

    अब मै दे की कटोरी को एक प्लेट में रखकर उसमें थोड़े छोले तथा आलू का मसाला व हरी चटनी,दही,इमली की चटनी तथा ऊपर से थोड़ा मसाला अंत में बारीक कटे प्याज,टमाटर तथा बारीक नमकीन डालकर हरे धनिए से सजाएंगे

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Rashmi sharma
Rashmi sharma @Rashmi1985
पर

Similar Recipes