सत्तू पराठा (Sattu paratha recipe in hindi)

Madhu Priya Choudhary
Madhu Priya Choudhary @cook_29405353

#ws2
आज की मेरी रेसिपी सत्तू का पराठा है सत्तू का पराठा बिहार का एक पारंपरिक खाना है जिसे आलू बैंगन के भरते के साथ सर्व किया जाता है।

सत्तू पराठा (Sattu paratha recipe in hindi)

#ws2
आज की मेरी रेसिपी सत्तू का पराठा है सत्तू का पराठा बिहार का एक पारंपरिक खाना है जिसे आलू बैंगन के भरते के साथ सर्व किया जाता है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

एक घंटा
4 से 5 लोग
  1. 2 कपआटा
  2. 1 छोटा चम्मचअजवाइन
  3. 1 चुटकीकलौंजी या मंगरेला
  4. 1 बड़ा चम्मचघी या तेल
  5. 1/2 छोटा चम्मचनमक या स्वादानुसार
  6. 1 कपसत्तू
  7. 1बड़ा प्याज
  8. 10-12लहसुन की कलियां
  9. 1 इंचअदरक
  10. 3-4हरी मिर्च
  11. 1/2 कपधनिया पत्ता
  12. 1/2 चम्मचअजवाइन
  13. 1 चुटकीकलौंजी
  14. 1नींबू का रस
  15. 1 बड़ा चम्मचअचार का मसाला
  16. स्वादानुसारनमक
  17. 1 चम्मचसरसों का तेल

कुकिंग निर्देश

एक घंटा
  1. 1

    आटे में अजवाइन,कलौंज, नमक और घी मिला लें। आटे को थोड़ा नरम गूंध लें। ढककर 15 से 20 मिनट के लिए छोड़ दें।

  2. 2

    प्याज, लहसुन, अदरक, हरी मिर्च और धनिया पत्ता को बारीक काट लें।

  3. 3

    सत्तू में अजवाइन,कलौंजी व नमक मिला लें। अब इसमें कटे हुए प्याज, लहसुन, अदरक, हरी मिर्च और धनिया पत्ता डालें। साथ में नींबू का रस भी मिक्स करें। साथ में आम का अचार या मिर्च के अचार मसाला मिक्स करें ।अच्छे से मसलकर मिक्स करें। एक चम्मच सरसों का तेल या अचार का तेल भी मिक्स करें।आपका स्टफिंग तैयार है।

  4. 4

    आटे की लोई बनाकर उसमें स्टफ़िंग भरे। अब इसे हल्के हाथों से बेल लें। गर्म तवे पर रोटी को सेकने के लिए डालें।

  5. 5

    रोटी को दोनों तरफ से शेक लें। अब घी लगाकर दोनों तरफ से दबा-दबा कर सेकें। इसी तरह से सारे पराठे शेक लें। आपका स्वादिष्ट सत्तू का पराठा तैयार है इसे बैंगन के भरते के साथ सर्व करें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Madhu Priya Choudhary
पर
I love our traditional way of cooking
और पढ़ें

Similar Recipes