गाजर का हलवा

Komal khatri
Komal khatri @cook_34958150

#gs

शेयर कीजिए

सामग्री

45 मिनट
1 किलो
  1. 1 किलोगाजर
  2. 1/2 किलोदूध
  3. 250 ग्राममावा
  4. 250 ग्रामचीनी या स्वाद अनुसार
  5. 10-15बादाम बारीक कटे हुए
  6. 10-15किस्ते बारीक कटे हुए
  7. 3-4छोटी इलायची
  8. 1 बड़ा चमचादेसी घी

कुकिंग निर्देश

45 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले गाजर को छीलकर धो कर कद्दूकस कर लेंगे। एक कढ़ाई में गाजर को चीनी डालकर पकायेगे। अब दूध को और छोटी इलायची पीसकर डालकर मीडियम लो पर पकायेगे।

  2. 2

    दूध सूख जाने पर अब मावा डालकर मिक्स करेंगे।अब ड्राई फूड और देसी घी डालकर सबको अच्छे से मिक्स करके थोड़ा सा गर्म करेंगे।

  3. 3

    अब हमारा गरमा गरम ड्राई फूड गाजर का हलवा तैयार है। अब गरमा-गरम सर्व करेंगें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Komal khatri
Komal khatri @cook_34958150
पर

Similar Recipes