गुजिया (gujiya recipe in Hindi)

Aradhana Chawla
Aradhana Chawla @AradhanaChawla
शेयर कीजिए

सामग्री

1घंटा
8लोग
  1. 250 ग्राममावा
  2. 1/2 कटोरीनारियल का बुरा
  3. 3/4 कटोरीबुरा या स्वादानुसार
  4. 1/2 कटोरीड्राई फ्रूट बिल्कुल बारीक कटे हुए
  5. 1 कटोरीघी
  6. आवश्यकतानुसार तलने के लिए तेल या घी

कुकिंग निर्देश

1घंटा
  1. 1

    सबसे पहले एक परात में हम मैदा लेंगे और उसमें मोयन डालेंगे घी का और हम इतना मोयन डालेंगे कि मैदे की मुट्ठी बनने लगे और उसको अच्छे से मसाला मसाला कर 1 साल कर लेंगे और फिर से हल्का निवाया पानी लेकर उसका एक टाइट डो बनाएंगे और फिर उसे 20 मिनट के लिए कपड़े से ढक कर रख देंगे।

  2. 2

    अब एक पैन लेंगे और उसमें मावे को सीकेगे जब हमारा मावा अच्छे से सीक जाएगा तो हम उसे निकाल लेंगे और उसी पैन में हम नारियल के बुरे को भी शेक लेंगे नारियल सेकने से गुजिया जल्दी खराब नहीं होती है।

  3. 3

    अब हम मावे को बिल्कुल ठंडा होने देंगे और उसमें नारियल का बुरा ड्राई फ्रूट्स और चीनी का बुरा सब मिलाएंगे और अच्छे से मिक्स करेंगे तो हमारी गुझिया की स्टंफिग बनकर तैयार है।

  4. 4

    अब हमारे आटे को भी अच्छे से मसाला लेंगे और उसकी छोटी-छोटी लोई मनाएंगे और एक एक लोहे लेकर इसकी एक पूरी की तरह बनाएंगे और उसके बीच में मावे की भरी मावे की स्टफ़िंग को चम्मच से भरेंगे और फिर इसके किनारों पर पानी लगा कर गुझिया को बंद करेंगे और फिर वो क्या कांटे की मदद से इस पर डिजाइन बना देंगे।

  5. 5

    अभी बने हुए गुजिया को कपड़े से ढकते जाएंगे ताकि वह एकदम से सूखे ना और सारी गुजिया बनाने के बाद हम घी या तेल में अच्छे से क्रिस्पी होने तक तल लेंगे
    तो लीजिए हमारी मावे की गुजिया बन कर तैयार है आप भी होली पर इन गुजिया का मजा लीजिए।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Aradhana Chawla
Aradhana Chawla @AradhanaChawla
पर

कमैंट्स

Similar Recipes