कांजी वड़ा (Kanji Vada recipe in Hindi)

Dipika Bhalla
Dipika Bhalla @cook_1952
Mumbai

#DD2
UTTAR PRADESH
#fm2
Holi
उत्तर भारत में होली के अवसर पर बनाया जानेवाला एक विशिष्ट व्यंजन। ये बहुत स्वदिष्ट और फायदेमंद भी है। त्योहार के दिनों में बननेवाले तरह तरह के पकवान पचाने में मदद करता है।

कांजी वड़ा (Kanji Vada recipe in Hindi)

#DD2
UTTAR PRADESH
#fm2
Holi
उत्तर भारत में होली के अवसर पर बनाया जानेवाला एक विशिष्ट व्यंजन। ये बहुत स्वदिष्ट और फायदेमंद भी है। त्योहार के दिनों में बननेवाले तरह तरह के पकवान पचाने में मदद करता है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

20 वडे
  1. कांजी के लिए
  2. 2 लीटरउबाल कर ठंडा किया हुआ पानी
  3. 3छोटे चम्मच नमक
  4. 3छोटे चम्मच काला नमक
  5. 1/2 छोटा चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  6. 1/2 छोटा चम्मचचिली फ्लेक्स
  7. 1/2 छोटा चम्मचहींग
  8. 6छोटे चम्मच पिसी हुई राई
  9. स्मोकी फ्लेवर के लिए
  10. 1कोलसा,
  11. 2 बूँदघी,
  12. 1/4 छोटा चम्मच हींग
  13. वड़ा के लिए
  14. 3/4 कपमूंग दाल
  15. 1/4 कपउडद दाल
  16. 1 छोटा चम्मचनमक
  17. 1 छोटा चम्मचजीरा
  18. 1 छोटा चम्मचचिली फ्लेक्स
  19. 3 चम्मचगेहूं का आटा
  20. आवश्यकतानुसार तलने के लिए तेल

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    एक कटोरी में जला हुआ कोलसा रख के, कटोरी एक बड़े बर्तन में रखें। कोलसे के उपर घी और हींग डालके तुरंत ढक्कन से ढक कर 5 मिनिट रखें।

  2. 2

    अब ढक्कन हटा कर कटोरी निकाल के तुरंत पानी डालके 10 मिनिट ढक्कन लगाकर रखें।

  3. 3

    अब सारे मसाले डालके मिला ले और चोबीस घंटे के लिए गरम जगह पर रख दे। बीच बीच में दो तीन बार चला ले।

  4. 4

    अब चोबीस घंटे बाद दोनो दाल को धोके 4 घंटे भिगो के रखें। चार घंटे बाद पानी निकाल के दाल को दरदरा पीस ले। अब एक बड़ी प्लेट में निकाले और नमक, जीरा, चिली फ्लेक्स और गेहूं का आटा डालके मिला ले।

  5. 5

    अब तेल गरम करने रखें। गरम तेल में मध्यम आंच पर दाल को फैटते हुए छोटे छोटे वडे कटोरी पे फैलाके डालें। सुनहरे होने तक तल के निकाल ले। अब तले हुए वडे को गुनगुने पानी में आधा घंटा रख के निचोड़ कर निकाले और मसाले वाले पानी में डालकर 5 से 6 घंटे रख के सर्व करें।

  6. 6
  7. 7
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Dipika Bhalla
Dipika Bhalla @cook_1952
पर
Mumbai

Similar Recipes