देसी भिंडी की सब्जी

Rakhi
Rakhi @Rakhi

#AWC#AP2 यह भिंडी बनने में आसान है खाने में भी स्वादिष्ट होती है

देसी भिंडी की सब्जी

#AWC#AP2 यह भिंडी बनने में आसान है खाने में भी स्वादिष्ट होती है

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

50 मिनट
3 लोग
  1. 250 ग्रामभिंडी
  2. 1/1 टुकड़ाअदरक का
  3. 8-9कलियां लहसुन की
  4. 10 ग्रामहरा धनिया
  5. 2-3हरी मिर्च
  6. लाल मिर्च पाउडर स्वादअनुसार
  7. नमक स्वाद अनुसार
  8. 1/1 चम्मचहल्दी पाउडर
  9. 1/1 चम्मचधनिया पाउडर
  10. तेल आवश्यकता अनुसार
  11. पानी आवश्यकतानुसार

कुकिंग निर्देश

50 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले भिंडी को धोकर तेल में से अच्छी तरह से फ्राई करके निकाले भिंडी कच्ची नहीं होनी चाहिए अच्छी तरह से फ्राई करे।

  2. 2

    दूसरी तरफ लहसुन,अदरक,हरी मिर्च धनिया,को इमाम दस्ते में कूट लें और उनका पेस्ट तैयार करें।

  3. 3

    अब एक कटोरी ले उसमें हल्दी पाउडर, धनिया पाउडर,लाल मिर्च पाउडर और नमक डालकर पानी डालकर एक पेस्ट तैयार करें पेस्ट में पानी थोड़ा होना चाहिए।

  4. 4

    एक पढ़ाई ले उसमें थोड़ा तेल डालें और लहसुन,अदरक, हरा धनिया और हरी मिर्चकी पेस्ट डालकर ऊपर से सूखे मसालों वाली पेस्ट डाल दे और उसको अच्छी तरह से मिक्स करते रहें जब कढ़ाई में तेल छूटने लगे तब भिंडी डाले भिंडी और मसाले को अच्छी तरह से मिक्स करे और 10 मिनट पकने दे तो तैयार है देसी भिंडी की सब्जी।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Rakhi
Rakhi @Rakhi
पर

Similar Recipes