कैरी चना दाल अचार(kairi chana dal achar recipe in hindi)

Sanjana Jai Lohana
Sanjana Jai Lohana @cook_12131005
जयपुर

#AWC #Apr4

हेलो दोस्तो अभी कैरी का सीजन है तो मै आपके लिए कैरी का अचार लेकर आई हूँ । और हम राजस्थानियो मे तो खाने के साथ अचार बहुत खाया जाता है ,इसमे मैने चना दाल भी डाला है ,बहुत ही अच्छा बना है ।

कैरी चना दाल अचार(kairi chana dal achar recipe in hindi)

#AWC #Apr4

हेलो दोस्तो अभी कैरी का सीजन है तो मै आपके लिए कैरी का अचार लेकर आई हूँ । और हम राजस्थानियो मे तो खाने के साथ अचार बहुत खाया जाता है ,इसमे मैने चना दाल भी डाला है ,बहुत ही अच्छा बना है ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

0 mins
6-7 सर्विंग
  1. 1 किलोकैरी
  2. 250 ग्रामचना दाल
  3. 2बडे़ चमचसौंफ दरदरा पाउडर
  4. 2बडे़ चमचपिली राई
  5. 1चमच काली राई
  6. 7-8काली मिर्च के दाने
  7. 1/2 कटोरीसरसो का तेल
  8. 2बडे़ चमचमेथी दाना दरदरा
  9. आवश्यकतानुसारनमक
  10. 1बडा़ चमच हल्दी पाउडर
  11. 2 चमचलाल मिर्च पाउडर
  12. 1 चमचकलौंजी

कुकिंग निर्देश

0 mins
  1. 1

    सबसे पहले कैरी को धोकर छोटे छोटे टुकडे़ कर लेंगे।सारा मसाला एक जगह कर लेंगे।

  2. 2

    इस मसाले को मिला लेंगे,अभी इसको कैरी के उपर डालकर मिला लेंगे फिर इसको ढककर एक दिन रखेंगे ।

  3. 3

    कैरी पानी छोडेगी,उसी मे दाल गल जाएगी,अगले दिन इसमे १कदु कस की हुई कैरी डालेंगे उपर से सरसो का तेल डालेंगे ।

  4. 4

    अच्छे से मिलाकर इसको इसको रख देंगे।लगभग ३चार दिन मे तैयार हो जाएगा ।धन्यवाद🙏

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Sanjana Jai Lohana
Sanjana Jai Lohana @cook_12131005
पर
जयपुर

Similar Recipes