सूजी डोसा (sooji dosa recipe in Hindi)

Deepika Arora
Deepika Arora @Deepika_Arora
शेयर कीजिए

सामग्री

चार लोग
25 मिनट
  1. (डोसा बनाने के लिए)
  2. 1 कपसूजी
  3. 1 चम्मचबेसन
  4. 1 चम्मचगेहूं का आटा
  5. 2 कटोरीदही
  6. 1/2 कटोरी पानी
  7. 1/2 चम्मचनमक
  8. 1 कपपानी
  9. 1/2 छोटा चम्मचबेकिंग सोडा
  10. आवश्यकतानुसारसेकने के लिए तेल
  11. (आलू फ्राई करने के लिए)
  12. 5आलू उबले हुए
  13. 1 चम्मचतेल
  14. 1 चम्मचसरसों
  15. 1 चम्मचचना दाल
  16. 12-15कड़ी पत्ता
  17. 1प्याज स्लाइस किया हुआ
  18. 1 इंचअदरक का टुकड़ा बारीक कटा
  19. 2हरी मिर्च बारीक कटी हुई
  20. 1 चम्मचनमक
  21. 1/2 चम्मचहल्दी
  22. 1/2 छोटा चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  23. 2 चम्मचहरा धनिया बारीक कटा हुआ

कुकिंग निर्देश

चार लोग
  1. 1

    सूजी,बेसन,गेहूं का आटा और दही को एक बाउल में डालकर अच्छी तरह मिक्स करेंगे साथ ही उसमें आधा चम्मच नमक डालेंगे और उसमें जरूरत अनुसार पानी डालकर उसे आधे घंटे के लिए ढक कर रखेंगे ।गरम तवे पर तेल लगाएंगे और थोड़ा थोड़ा बैटर डालकर डोसा फैलाएंगे और तेल लगाकर उसे गोल्डन होने तक सकेंगे लीजिए क्रिस्पी सूजी डोसा तैयार है ।

  2. 2

    फिलिंग तैयार करने के लिए. एक कड़ाई में तेल लेंगे और उसमें सरसों चना दाल और कड़ी पत्ता डालेगे ।साथ ही उसमें बड़े कटा हुआ प्याज़ अदरक और हरी मिर्च डालकर चलाएंगे फिर उसमें नमक हल्दी लाल मिर्च पाउडर डालेंगे साथ ही उसने बारीक कटे हुए आलू डालेंगे

  3. 3

    और अच्छी तरह मिक्स करेंगे 2 से 3 मिनट उसे ढक कर पकाएगे फिर उसमें बारीक कटा हुआ हरा धनिया डालेंगे ।लीजिए आलू की फीलिंग तैयार है इसे डोसे में डालकर सर्व करेंगे

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Deepika Arora
Deepika Arora @Deepika_Arora
पर

कमैंट्स

Similar Recipes