मसाला पाराठा(masala paratha recipe in hindi)

_Salma07
_Salma07 @_salma07_

#JMC WEEK 1

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. गेहूं का आटा एक कटोरि
  2. 1 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  3. 1 चम्मचचाट मसाला पाउडर
  4. 1 चम्मचजीरा पाउडर
  5. 1 चम्मचसांबर मसाला
  6. 1 चम्मचगरम मसाला पाउडर
  7. 1 चम्मचतिल
  8. 1 चम्मचकसूरी मेथि
  9. नमक स्वादानुसार
  10. घी पाराठा सेकने के लिए
  11. मिठा नीम

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    आटे में नमक और तेल डालकर गूंध कर 10मिनटों के लिए रक दे

  2. 2

    एक कटोरि में लाल मिर्च,गरम मसाला, चाट मसाला, सांबर मसाला, नमक और तिल डालकर अच्छी तरह मिक्स कर ले

  3. 3

    आटे की लोइ बनालें

  4. 4

    लोइ को रोटी जैसे गोल और पतला बेल ले उसके उपर से घी लगाकर अच्छी तरह फैला ले फिर उसके उपर से मसाले जो मिला कर रखे वो डाले और कसूरी मेथि या मीठा नीम डालकर रोटी को फोल्ड करें

  5. 5

    मन चाहे आकार में बनालें

  6. 6

    फिर से मसाले वालि लोइ को रोटी जैसे बनालें

  7. 7

    पैन गरम होने के बाद घी लगाकर पाराठा सेकले

  8. 8

    गरम मसाला पाराठे को आचार या कैरि कि मिठि चटनि के साथ सर्व करें

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
_Salma07
_Salma07 @_salma07_
पर

Similar Recipes