पनीर स्टफ्ड बेसन चीला (Paneer stuffed besan cheela recipe in hindi)

Madhvi Dwivedi
Madhvi Dwivedi @madhvi_2011

#JMC
#week2
बच्चों को पनीर से बनी रेसिपीज बहुत भाती हैं. मैंने अपनी बेटी के टिफ़िन के लिए बनाया पनीर स्टफ्ड बेसन चीला जो उसे तो बहुत ही पसंद आया और मैं भी खुश कि बच्चे को टेस्टी के साथ हैल्दी भोजन दिया.

पनीर स्टफ्ड बेसन चीला (Paneer stuffed besan cheela recipe in hindi)

#JMC
#week2
बच्चों को पनीर से बनी रेसिपीज बहुत भाती हैं. मैंने अपनी बेटी के टिफ़िन के लिए बनाया पनीर स्टफ्ड बेसन चीला जो उसे तो बहुत ही पसंद आया और मैं भी खुश कि बच्चे को टेस्टी के साथ हैल्दी भोजन दिया.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

15 मिनट
2 सर्विंग
  1. 1 कपबेसन
  2. 1/2 टी स्पूनहल्दी पाउडर
  3. स्वादानुसारनमक
  4. 1/2 टी स्पूनलाल मिर्च पाउडर
  5. 1/2 टी स्पूनचिली फ्लेक्स
  6. 1 टी स्पूनजीरा
  7. 1/2 टी स्पूनकाली मिर्च पाउडर
  8. आवश्यकतानुसारपानी
  9. आवश्यकतानुसारतेल सेकने के लिए
  10. आवश्यकतानुसारपनीर
  11. आवश्यकतानुसारकटा हरा धनिया
  12. आवश्यकतानुसारकटी हरी लाल मिर्च

कुकिंग निर्देश

15 मिनट
  1. 1

    बेसन में सभी मसाले और नमक मिला लें. अब पानी कि सहायता से गाढ़ा घोल बना लें.

  2. 2

    घोल बहुत पतला या गाढ़ा ना हो.

  3. 3

    तवा गर्म करें और थोड़ा तेल तवे पर चारों तरफ डालें.1 चमचा बेसन का घोल तवे पर गोलाई में पतला फैलाये.

  4. 4

    जब ऊपर कि परत सूख जाये तब थोड़ा तेल किनारों पर डालें. चीला पर पनीर घिसकर डालें और हरी धनिया और कटी मिर्च डालें.

  5. 5

    चीले को लबाई में काटकर फोल्ड कर रोल बना दें.

  6. 6

    रोल को लंच बॉक्स में रखें.

  7. 7

    बच्चे कि पसंद का सॉस, या चटनी रखें. साथ में सलाद और आम पैक करें.

  8. 8

    यकीन मानिये बच्चे को अपना लंच बहुत स्वादिष्ट लगेगा और वह इसे बहुत एन्जॉय करेगा.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Madhvi Dwivedi
Madhvi Dwivedi @madhvi_2011
पर

Similar Recipes