सांबर (Sambar recipe in hindi)

Neetu jain
Neetu jain @cook_37550492
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

२५ मिनट
  1. 1 कटोरीअरहर दाल
  2. 1-2 कटोरीमिक़्स सब्जी(लौकी, सीताफल, गाजर)
  3. 1 कटोरीइमली पल्प
  4. 1लाल साबुत मिर्च
  5. 1प्याज़ बारीक कटी
  6. 1प्याज़ मोटे टुकड़े में कटे
  7. 3-4टमाटर बारीक कटे
  8. 2-3हरी मिर्च लम्बी कटी
  9. 6-7लहसुन कलियां बारीक कटी
  10. 2-3 चम्मचसांबर मसाला
  11. 1 छोटी चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  12. 1/4 चम्मचहल्दी पाउडर
  13. 1 चम्मचकश्मीरी मिर्च
  14. 8-10करी पत्ते
  15. 1 चम्मचगुड़
  16. 1 चम्मचहींग
  17. स्वादानुसारनमक
  18. 1 छोटी चम्मचराई दाना
  19. आवश्यकता अनुसारवेजिटेबल ऑयल

कुकिंग निर्देश

२५ मिनट
  1. 1

    दाल को धोकर साफ़ करें 15-20 मिनट तक भीगा कर रखें सारी सब्जियों को धोकर कट करें कुकर में डालकर थोड़ा पानी डालकर एक सीटी लगाएं!

  2. 2

    अब निकाल कर एक बडे़ बॉउल में रखें अब कुकर में दाल, आवश्यकता अनुसार पानी, हल्दी, नमक डालकर 3-4 सीटी लगाएं कटी सामग्री एक साथ रखें!

  3. 3

    अब पैन में तेल डालकर गरम करें उसमें राई दाना, लहसुन, हरी मिर्च, करी पत्ते डालकर भूनें अब बारीक कटी प्याज़ डालकर मीडियम फ्तेम पर लगातार चलाते हुए 2-3 मिनट तक भूनें अब मोटी कटी प्याज़, हींग, टमाटर,मसाला, कश्मीरी मिर्च डालें!

  4. 4

    अब हल्दी, मिर्च, नमक डालें और सोफ़्ट होने तक भूनें!

  5. 5

    अब सारी सब्जियां, गुड़ डालें!कश्मीरी मिर्च पाउडर डालकर मसाला तेल छोडने तक भूनें अब दाल, इमली पल्प और आवश्यकता अनुसार पानी डालकर मिक्स करें और मीडियम फ्तेम सांबर बनने तक पकाएं गरम-गरम सांबर इडली, चटनी के साथ सर्व करें!

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Neetu jain
Neetu jain @cook_37550492
पर

Similar Recipes